बेतिया : साइंस में रूचि रखने वाले छात्रों में प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित करने के उद्देश्य के संग बिहार की प्रतिष्ठित संस्थान गोल व प्रभात खबर की ओर से आयोजित प्रतिभा खोज परीक्षा रविवार को हुई. शहर में बसवरिया पीउनीबाग स्थित बीसी इंगलिश स्कूल में आयोजित इस परीक्षा में जिले भर के विभिन्न स्कूलों के छात्र शामिल हुए. परीक्षा दोपहर के 12 बजे से दो बजे तक हुई.
Advertisement
जिलेभर के परीक्षार्थियों ने दिया गोल टैलेंट सर्च एग्जाम
बेतिया : साइंस में रूचि रखने वाले छात्रों में प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित करने के उद्देश्य के संग बिहार की प्रतिष्ठित संस्थान गोल व प्रभात खबर की ओर से आयोजित प्रतिभा खोज परीक्षा रविवार को हुई. शहर में बसवरिया पीउनीबाग स्थित बीसी इंगलिश स्कूल में आयोजित इस परीक्षा में जिले भर के विभिन्न स्कूलों के […]
परीक्षा केंद्र के को-आर्डिनेटर चंदन कुमार ने बताया कि इस एग्जाम का मकसद बिहार एवं अन्य राज्यों के सुदूर गांवों, कस्बे एवं छोटे शहरों में रहनेवाले वैसे छात्र जो प्रतिभा के बावजूद प्रतियोगी परीक्षाओं की सही जानकारी के अभाव में सफलता से वंचित रह जाते हैं, उन्हें सही मार्गदर्शन एवं जानकारी देना है.सामाजिक जिम्मेवारियों के अंतर्गत जागरुकता अभियान के तहत यह चलाया जाता है.
कक्षा सात, आठ, नौ एवं 10वीं में पढ़ रहे तथा साइंस में रुचि रखनेवाले छात्रों के लिए यह प्रतियोगिता आयोजित है. परीक्षा दो चरणों में ली जाती है. जिसका पहला चरण यानि प्री एग्जाम रविवार को लिया गया. अब इसमें सफल छात्र 22 जनवरी को मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे. चयनित छात्रों को लैपटॉप एवं कई अन्य पुरस्कार दिए जाएंगे. श्री कुमार ने बताया कि बिहार में कुल जोन में परीक्षा ली गयी है. जोन पर टॉप करने वालों में से नेशनल अवार्ड के लिए चुने जायेंगे. इसके साथ ही रैंक पाने वाले छात्रों को अन्य पुरस्कार दिया जायेगा.
400 अंकों की हुई परीक्षा : रविवार को हुई गोल टैलेंट परीक्षा में कुल 400 अंकों के प्रश्न पूछे गये थे. यह सभी प्रश्न बहु विकल्पीय पर आधारित था. एक प्रश्न चार अंक का था. इसके साथ निगेटिव मार्क की भी व्यवस्था थी. यानि एक गलत आंसर पर सही अंक में से एक नंबर काट दिये जायेंगे. परीक्षा में शामिल परीक्षार्थी अंकिता कुमारी, पंकज, विनय ने बताया कि पेपर काफी टफ है, लेकिन अच्छा भी है. वहीं कुछ छात्रों ने पेपर को काफी आसान बताया.
शहर के बसवरिया स्थित बीसी इंगलिश स्कूल में आयोजित गोल टैलेंट सर्च एग्जाम में शामिल परीक्षार्थी .
केंद्र कोआर्डिनेटर चंदन कुमार के नेतृत्व में परीक्षा देते छात्र.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement