30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

11 किमी लंबी होगी शृंखला

मंगलपुर गुदरिया पंचायत में हुई समीक्षा बैठक मानव शृंखला की सफलता को ले कराया पूर्वाभ्यास बेतिया/जगदीशपुर : नौतन प्रखंड के मंगलपुर गुदरिया पंचायत के पंचायत भवन बनकटवा में मुखिया प्रभु प्रसाद की अध्यक्षता में मानव शृंखला की सफलता को लेकर तैयारी की समीक्षा बैठक हुई. इस दौरान मानव श्रृंखला का पूर्वाभ्यास कराया गया. निर्णय लिया […]

मंगलपुर गुदरिया पंचायत में हुई समीक्षा बैठक

मानव शृंखला की सफलता को ले कराया पूर्वाभ्यास
बेतिया/जगदीशपुर : नौतन प्रखंड के मंगलपुर गुदरिया पंचायत के पंचायत भवन बनकटवा में मुखिया प्रभु प्रसाद की अध्यक्षता में मानव शृंखला की सफलता को लेकर तैयारी की समीक्षा बैठक हुई. इस दौरान मानव श्रृंखला का पूर्वाभ्यास कराया गया. निर्णय लिया गया कि जगदीशपुर से 11 किमी लंबे मानव शृंखला को सफल और अव्वल बनाने के लिए पूर्वाभ्यास जरूरी है. वक्ताओं ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार की ओर से शराबबंदी कार्यक्रम आरंभ किया गया है. इसका उद्देश्य समाज में अमूल चूल परिवर्तन आया है. लोग अब अपने अस्मिता निर्माण कार्य में लग गये हैं.
ऐसे में यहां मानव श्रृंखला का निर्माण कर सभी अपने अस्मिता का इतिहास रचने जा रहे हैं. इसके लिए हमें पूरी तैयारी के साथ कार्यक्रम में जाना होगा. पंचायत सचिव आशिक अंसारी ने कहा कि कार्यक्रम के प्रति सबको लगनशील बनना होगा. इस मौके पर सभी वार्ड सदस्य, विकास मित्र, प्रधानाध्यापक, प्रेरक, टोला सेवक और पंचायत के गणमान्यजन मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें