बेतिया : नगर परिषद में 49 लाख की हुए शौचालय घोटाले के मामले में कनीय अभियंता की भूमिका संदेह के घेरे में आ गया है. संविदा पर नियोजित जेइ प्रियरंजन ने जांच रिपोर्ट के आधार पर ही शौचालय निर्माण का भुगतान नहीं किया है.
Advertisement
नप शौचालय घोटाले में जेइ की भूमिका संदेह के घेरे में
बेतिया : नगर परिषद में 49 लाख की हुए शौचालय घोटाले के मामले में कनीय अभियंता की भूमिका संदेह के घेरे में आ गया है. संविदा पर नियोजित जेइ प्रियरंजन ने जांच रिपोर्ट के आधार पर ही शौचालय निर्माण का भुगतान नहीं किया है. आरोपित इओ विरेंद्र कुमार के स्थानांतरण के बाद जांच प्रतिवेदन हटाने […]
आरोपित इओ विरेंद्र कुमार के स्थानांतरण के बाद जांच प्रतिवेदन हटाने की बात कही गयी है. इसी मामले में बिना जेइ की भूमिका की जांच किये पूर्व इओ व सहायक पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. दोनों को जेल भी जाना पड़ा था.
इसी मामले में तिरहुत प्रमंडल के आयुक्त ने डीएम व नगर विकास के पदाधिकारियों को कई बिंदुओं पर जांच कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है. आयुक्त ने कहा है कि शौचालक घोटाले में फंसे पूर्व इओ विरेन्द्र कुमार पर विभागीय कार्रवाई की तिथि निर्धारित किया गया था. लेकिन सुनवाई के दौरान विभागीय पक्ष की ओर से किसी पदाधिकारी की उपस्थित नहीं हुए थे. जिसके कारण आरोपित इओके मामले में सुनवाई नहीं हुई.
इसको गंभीरता से लेते हुए आयुक्त ने प्रस्तुतिकरण पदाधिकारी के अनुपस्थिति में नगर विकास विभाग व बेतिया डीएम को आरोपी इओके मामले में कई बिन्दुओं पर जांच कर प्रतिवेदन सौंपने का निर्देश दिया है. ताकि मामले में सुनवाई हो सके.
खास बातें
इओ पर हुई कार्रवाई पर आयुक्त ने डीएम व विभागीय पदाधिकारियों से कई बिन्दुओं पर मांगा प्रतिवेदन
पूर्व इओ ने आयुक्त के यहां चल रही सुनवाई के मामले में जांच कराने की मांग की
इन बिन्दुओं पर मांगी गयी है रिपोर्ट
आरोपी इओ विरेन्द्र कुमार ने यह दावा किया है कि शौचालय निर्माण में जेइ प्रियरंजन के जांच रिपोर्ट के आधार पर ही भुगतान किया गया है. जबकि जेइ की भूमिका की कोई जांच नहीं की गयी.जेइ संविदा पर मात्र छह माह के लिए बहाल थे. ऐसी स्थिति में इस संभावना से इंकार नहीं कया जा सकता कि वे अनियिमत भुगतान में संलिप्त नहीं होंगेजब भुगतान संचिका में अनियमित भुगतान होने की बात समाने आयी थी,तो जेइ ने स्वयं प्रतिवेदन देने व नहीं देने की आपत्ति दर्ज करायी थी या नहीं.शौचालय निर्माण किये बगैर अनियमित भुगतान होने का तत्थ कब सामने आया एवं उस तत्थ की जानकारी होने के समय जेइ संविदा पर थे या कार्य छोड़ कर चले गये थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement