रामनगर : पुलिस ने रविवार की रात छापेमारी कर तीन हेरोइन कारोबारियों को गिरफ्तार किया है.उनके पास से 198 ग्राम हेरोइन बरामद हुआ है.जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग बीस लाख रुपये बतायी जाती है. रैली बाजार निवासी झोटिल राय तथा संजय दूबे को उस समय गिरफ्तार किया गया जब वे बाजार में हेरोइन किसी के हाथों बेचने वाले थे.
इनके शिनाख्त पर खालीद अंसारी उर्फ दौलत अंसारी को रामनगर थाना क्षेत्र के धोकराहां से गिरफ्तार किया गया. रामनगर थानाध्यक्ष विनय कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि दो लोग किसी को हेरोइन बेचने वाले हैं. सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर हेरोइन के साथ संजय दूबे तथा झोटिल दूबे को रामनगर रैली बाजार से गिरफ्तार किया गया. पूछताछ के दौरान उसने बताया के इस काम में धोकराहां निवासी खालीद अंसारी भी शामिल हैं. खालिद को धोकराहां में छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया. बगहा एसपी शंकर झा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि इन तीनों की निशानदेही पर बेतिया में भी