बगहा : स्व.अरुण दूबे स्मृति क्रिकेट टूर्नामेन्ट प्रतियोगिता का शुभारंभ एडीजे प्रथम डी.के सिंह एवं एसीजेएम राजेश सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया.बिमलकान्त खेल मैदान नरायणपुर बगहा दो में आयोजित इस टूर्नामेन्ट के प्रथम दिन बाबूपरसौनी व बेतिया के टीम ने मैच खेला.
Advertisement
बेतिया ने सात विकेट से बाबूपरसौनी को हराया
बगहा : स्व.अरुण दूबे स्मृति क्रिकेट टूर्नामेन्ट प्रतियोगिता का शुभारंभ एडीजे प्रथम डी.के सिंह एवं एसीजेएम राजेश सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया.बिमलकान्त खेल मैदान नरायणपुर बगहा दो में आयोजित इस टूर्नामेन्ट के प्रथम दिन बाबूपरसौनी व बेतिया के टीम ने मैच खेला. मैच को लेदर बॉल से खेलने का निर्णय लिया गया.न्यायाधिश […]
मैच को लेदर बॉल से खेलने का निर्णय लिया गया.न्यायाधिश श्री सिंह ने इस मौके पर दोनों टीम के खिलाड़ियों को उत्साहित किया.इन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों से क्षेत्र के अच्छे खिलाड़ियों को प्रदर्शन करने का मौका मिलता है.
कई बार ग्रामीण इलाकों में पल रहा खिलाड़ी मौका नहीं मिलने पर उच्ची शिखर तक नहीं पहुंच पाते.इस लिए छोटे-छोटे टूर्नामेन्ट में अच्छा खेलने वाले खिलाड़ियों की पहचान हो जाती है.टॉस जीतकर बाबूपरसौनी के कप्तान ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया.बेतिया की टीम फिल्डिंग करने मैदान में उतरी.
बेतिया ने मात्र 75 रनों पर बाबूपरसौनी की टीम को ऑल आउट कर दिया.बेतिया के जितेन्द्र ने तीन ओवर गेंद डाली एवं बाबूपरसौनी का 4 विकेट चटका दिया.दूसरी ईनिंग में बेतिया की टीम मैदान में बल्लेबाजी करने उतरी. मात्र तीन विकेट खोकर बेतिया टीम ने सात ओवर 4 गेंद पर 76 रन बनाकर सात विकेट से जीत हासिल की. इस मैच में बेतिया की तरफ दिवाकर ने 19 रन बनाकर टीम को बहुत कम समय में जीत का सेहरा पहना दिया.टूर्नामेन्ट के संयोजक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि इस टूर्नामेन्ट में बिहार व समीपवर्ती उत्तर प्रदेश के दर्जनों टीम भाग लेंगे.इन्होंने बताया कि मैन ऑफ दी मैच बेतिया के जितेन्द्र को दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement