बेतिया : मझौलिया प्रखंड के दो महत्वपूर्ण सड़कों के निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो गया है. जिला परिषद क्षेत्र संख्या 39 के जिला पार्षद विनय कुमार शाही की मांग एवं बेतिया विधायक मदनमोहन तिवारी की अनुशंसा पर इन दोनों सड़कों के निर्माण की स्वीकृति मिल गयी है.
Advertisement
मझौलिया की दो सड़कों के निर्माण को हरी झंडी
बेतिया : मझौलिया प्रखंड के दो महत्वपूर्ण सड़कों के निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो गया है. जिला परिषद क्षेत्र संख्या 39 के जिला पार्षद विनय कुमार शाही की मांग एवं बेतिया विधायक मदनमोहन तिवारी की अनुशंसा पर इन दोनों सड़कों के निर्माण की स्वीकृति मिल गयी है. श्री शाही ने बताया कि इसमें बीटी रोड […]
श्री शाही ने बताया कि इसमें बीटी रोड की लंबाई 5.75 किलोमीटर है और इसके निर्माण के लिए कुल एक करोड़ 21 लाख की स्वीकृति मिली है. इसी तरह वर्षों से ग्रामीणों की ओर प्रतीक्षित मझौलिया और महना के बीच करीब 4.60 किलोमीटर सड़क निर्माण के लिए दो करोड़ उन्नीस लाख की स्वीकृति मिली है.
बेतिया का सीधा संपर्क आसान
श्री शाही ने बताया कि ये दोनों सड़क इस प्रखंड के लिए अत्यंत ही महत्वपूर्ण हैं और इसको लेकर ग्रामीणों की ओर से लंबे समय से मांग की जा रही थी. यह बेतिया के विधायक मदन मोहन तिवारी के प्रयास से संभव हो सका है. इसके लिए पूरे मझौलिया प्रखंड की जनता विधायक का आभारी है. इस बीच बेतिया विधायक मदन मोहन तिवारी ने बताया कि इसके लिए दर्जनों बार मझौलिया के लोगों ने उनसे मिलकर भी आग्रह किया था. इन सड़कों के बन जाने से मझौलिया और बेतिया का सीधा संपर्क आसान हो जायेगा.
खास बातें
बीटी रोड और मझौलिया-महना रोड निर्माण का मार्ग प्रशस्त
जिला पार्षद की मांग व विधायक की अनुशंसा पर मिली स्वीकृति
छावनी आरओबी पर झूठ बोल रहे हैं डीआरएम
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement