18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्ड से अब करिये घरेलू गैस की पेमेंट

सहूलियत. वेंडरों के पास रहेगी स्वाइप मशीन बेतिया : अब अपने शहर में घरेलू गैस सिलेंडर के पेमेंट की प्रक्रिया और आसान हो जायेगी. पहली बार लोगों को सिलिंडर के भुगतान के लिए इलेक्‍ट्राॅनिक मनी का विकल्‍प मिलेगा. यानि की एलपीजी सिलिंडर पर भुगतान के लिए नगदी लेन-देन से छुटकारा मिलेगा. छुट्टा पैसों की भी […]

सहूलियत. वेंडरों के पास रहेगी स्वाइप मशीन

बेतिया : अब अपने शहर में घरेलू गैस सिलेंडर के पेमेंट की प्रक्रिया और आसान हो जायेगी. पहली बार लोगों को सिलिंडर के भुगतान के लिए इलेक्‍ट्राॅनिक मनी का विकल्‍प मिलेगा. यानि की एलपीजी सिलिंडर पर भुगतान के लिए नगदी लेन-देन से छुटकारा मिलेगा.
छुट्टा पैसों की भी झंझट नहीं होगी. ग्राहक एलपीजी सिलिंडर की डिलीवरी के संग ही अपने एटीएम कार्ड के जरिए भुगतान कर सकेंगे. इसके लिए घरों तक एलपीजी सिलिंडर पहुंचाने वाले सभी वेंडरों के पास बैंकों की स्वाइप मशीने होंगी. इसकी जानकारी बैंकों में गैस एजेंसियों की ओर से स्वाइप मशीनों के लिए आवेदन से हुई है.
एचपी की एजेंसियों की ओर से अकेले 15 स्वाइप मशीनों के लिए एसबीआइ में आवेदन दिये गये हैं. भारत, इंडेन की ओर से भी इसके लिए तैयारी की जा रही है. इस नई सुविधा के तहत वेंडर मोबाइल पॉस स्वाइप मशीन लेकर घूमेंगे. नगदी नहीं होने पर ग्राहक अपनी सुविधा के मुताबिक एटीएम कार्ड के जरिये सिलिंडर की निर्धारित राशि भुगतान कर सकेंगे.
इस मशीन में कार्ड स्वाइप के बाद दो रसीदें निकलेंगी. एक रसीद ग्राहक को जबकि दूसरी रसीद वेंडर अपने एजेंसी में जमा करेंगे. नये साल से इसकी शुरुआत शहर में हो सकती है. बैंक भी गैस एजेंसियों को जल्द मशीनें उपलब्ध कराने में जुटे हुए हैं.
पेट्रो कार्ड की तरह गैस कार्ड भी होगा मुहैया
पेट्रोल पंप पर ईंधन भरवाने के लिए बड़े वाहनों द्वारा प्रयुक्त होने वाले पेट्रो कार्ड की तरह गैस कार्ड भी ग्राहकों को मुहैया हो सकेगा. इसके लिए भी ऑयल कंपनियां तैयारी कर रही हैं. माना जा रहा है कि नये वित्तीय वर्ष से इसकी शुरुआत हो जायेगी.
गैस कार्ड एक तरह का प्रीपेड होगा. जिसमें एडवांस रकम जमा होगी. ग्राहक का पास इसका पासवर्ड होगा. इस कार्ड से भी पेमेंट की प्रक्रिया ठीक वैसे ही होगी, जैसे एटीएम कार्ड से होती है. कार्ड स्वाइप होने के बाद मशीन से दो रसीदें मिलेगी. एक ग्राहक को दी जाएगी, दूसरी एजेंसी में जमा की जाएगी. एचपी गैस एजेंसी की ओर से 15 स्वाइप मशीनों के लिए आवेदन आये हैं. इसको लेकर प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. जल्द ही स्वाइप मशीनें उपलब्ध करा दी जायेगी.
अरुण कुमार, क्षेत्रीय बैंक प्रबंधक एसबीआइ
नोटबंदी के बाद कैशलेस को लेकर शहर की गैस एजेंसियों ने बढ़ाये कदम
नगद देने से ग्राहकों को मिलेगा छुटकारा
शहर में विभिन्न कंपनियों की हैं छह गैस एजेंसियां, सर्वाधिक एचपी की एजेंसी
कार्ड के जरिये भुगतान को लेकर ऑयल कंपनियों के निर्देश पर एजेंसियों ने की पहल
नये साल में मिलेगी सुविधा
एचपी की ओर से मुहैया इजी कार्ड .
पासबुक से भी मिलेगा छुटकारा, मिला इजी कार्ड : एलपीजी सिलिंडर के ग्राहकों को पासबुक से भी छुटकारा मिलेगा. इसके लिए एचपी की ओर से 20 रुपये के शुल्क पर चिप युक्त एक इजी कार्ड अपने ग्राहकों को मुहैया कराया जा रहा है. इस कार्ड में ग्राहकों की सभी डिटेल मसलन नाम, पता, मोबाइल नंबर, अबतक कितने सब्सिडी के सिलिंडर के मिले, कितने बाकी है.ऐसे तमाम रिकार्ड रहेंगे. एलपीजी सिलिंडर की डिलिवरी के दौरान पासबुक में दर्ज करने की बजाय अब इस कार्ड को ही मशीन में स्वाइप किया जायेगा. इसके साथ ही रिकार्ड अपडेट हो जायेंगे.
पुलिस पदाधिकारी के सामने शिकायतकर्त्ता को पीटा: बेतिया. भूमि विवाद के मामले की जांच करने गये नवलपुर थाना के जमादार के समाने हीं शिकायतकर्ता को आरोपी ने पीटा. घटना नवलपुर थाना के चन्द्रौल गांव की बतायी गयी है. घटना के बावत बताया जाता है कि चन्द्रौल के वकील यादव ने भूमि विवाद को लेकर नवलपुर थाना में आवेदन देकर शिकायत की थी. वकील के आवेदन की जांच करने जमादार विवादित स्थल पर पहुंचे. जहां वकील के विरोधियों इन्द्रदेव यादव ने उसकी पीटाई कर दी. नवलपुर थानाध्यक्ष राजमणि ने बताया कि आरोपी के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें