सिकटा : गोपालपुर थाना क्षेत्र के नरकटिया गांव के सरेह में खेत की रखवाली कर रही एक 15 वर्षीय नाबालिग लड़की का अपहरण कर लिया गया है. घटना 11 दिसंबर के दिनदहाड़े हुई. इस मामले में अपहृता के पिता ने पुलिस को आवेदन देकर एक प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें तीन लोगों को नामजद किया है.
पुलिस ने इस मामले में साठी थाना क्षेत्र के बेलवा गांव निवासी जगरनाथ यादव के पुत्र मन्ना यादव, झुन्नू यादव और रामायण यादव को नामजद किया है. साथ ही अपहृता की बरामदगी और अपहर्ताओं की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. अपहृता के पिता का आरोप है कि खेत में फसल की रखवाली करते समय उसका अपहरण कर लिया गया. काफी खोजबीन के बाद भी उसका पता नहीं चल सका है.