बेतिया : बिहारमें पश्चिमी चंपारणके बेतियाके कंगली थानाक्षेत्र में मंगलवार की रात कुछ नक्सली एक घर में घुस आए और घर में सो रही एक महिला को जगाकर नक्सली संगठन में शामिल होनेकेदबावबनाने लगे. महिला ने बार-बार कहा कि वह नक्सली नहीं बनना चाहती.जिसके बाद घर में घुसे हथियारबंदनक्सलीगुस्से में आ गये औरमहिलाको घर से उठाकर पास के खेत में ले गयेफिर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.
जानकारी के मुताबिक नक्सलीहथियारों से लैसथे.जिसकेकारण जान के डर से महिला का पतिविरोध नहीं कर सका.दुष्कर्म कीघटना को अंजामदेने के साथ हीसभी नक्सली मौकेसेनिकलभागे. पीड़ित महिला ने सुबह होने पर कंगली थाना पहुंचकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें उसने छह लोगों को अभियुक्त बनाया है. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करने के बाद महिला को जांच के लिए अस्पताल भेज दिया है.पुलिसकाकहनाहै कि इसमामलेमें दोषी आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.