मुखिया ने डीएम को पत्र भेज मामले का किया खुलासा
Advertisement
दक्षिणी घोघा पंचायत में मनरेगा में 40 लाख का गबन
मुखिया ने डीएम को पत्र भेज मामले का किया खुलासा मनरेगा से पौधरोपण व मिट्टी भराई में की गयी है राशि की बंदरबांट सरकारी कर्मियों के नाम पर खोल दिया जॉबकार्ड बेतिया : चनपटिया प्रखंड की दक्षिणी घोघा पंचायत में मनरेगा में 40 लाख रुपया गबन का मामला सामने आया है. इसका खुलासा खुद पंचायत […]
मनरेगा से पौधरोपण व मिट्टी भराई में की गयी है राशि की बंदरबांट
सरकारी कर्मियों के नाम पर खोल दिया जॉबकार्ड
बेतिया : चनपटिया प्रखंड की दक्षिणी घोघा पंचायत में मनरेगा में 40 लाख रुपया गबन का मामला सामने आया है. इसका खुलासा खुद पंचायत की मुखिया प्रतिमा देवी ने जिलाधिकारी को भेजे गये पत्र में किया है. मुखिया ने भेजे गये पत्र में कहा है कि मनरेगा के तहत पंचायत में कई योजनाएं केवल कागज पर पूर्ण दिखाकर लाखों लाख का भुगतान कर दिया गया है. भोले भाले अशिक्षित मजदूरों के नाम पर मजदूरी का भुगतान किया गया है. यहां तक कि सैकड़ों मजदूर ऐसे हैं जिनको जॉब कार्ड बनाकर उसी जॉब कार्ड को पहचान के तौर पर इस्तेमाल कर बैंक की मिलीभगत से खाता खोलकर मनरेगा अधिकारी को आपस में मेल में लेकर खाते में मजदूरी का पूर्ण भुगतान करा कर कई लाखों की सरकारी सरकारी का गबन किया गया है.
मुखिया ने स्पष्ट किया है कि कई मजदूर ऐसे मेरी जानकारी में हैं जिनको इस बात की खबर तक नहीं है कि उनके नाम पर खाता खोल राशि का उठाव किया गया है. मुखिया ने खुलासा किया है कि अबतक की जानकारी के अनुसार अलग-अलग योजनाओं के नाम पर करीब 40 लाख 45 हजार 930 रुपये का उठाव किया गया है. लेकिन कोई भी इसमें ऐसी योजना नहीं जो शत प्रतिशत गुणवता मजदूरी भुगतान मजदूरों से कपट किये बिना पूर्ण हुआ हो.चाहे वे वृक्षारोपण हो मिट्टी भराई या किसी पुलिया का निर्माण ही क्यों न हो. वृक्षारोपण की तो यह स्थिति है कि बिना पेड़ लगाये ही कई किलोमीटर तक के नाम पर मजदूरी की राशि उठाकर आपस में बंदरबाट कर लिया गया है.
योजना संख्या प्राक्कलित राशि भुगतान की गयी राशि अभियुक्ति
13/10-11 437900 406625 यह कार्य बिल्कुल नहीं हुआ है.
12/11-12 287400 286602 यह कार्य नहीं हुआ है.
03/12-13 989700 985828 कार्य प्राक्कलन के हिसाब से 40 प्रतिशत भुगतान
04/13-14 988000 454143 यह कार्य 25 प्रतिशत हुआ है.
01/15-16 603200 492237 कार्य लगभग 40 प्रतिशत हुआ है
07/11-12 335244 271156 एक भी वृक्ष नहीं लगा है.
05/12-13 626033 211422 वर्तमान में करीब 20 वृक्ष ही है
19/11-12 992800 937917 मात्र 20 प्रतिशत कार्य हुआ है.
दोषियों के खिलाफ
होगी कार्रवाई
मनरेगा में गबन का मामला काफी गंभीर है. मामले की जांच करायी जायेगी. दाेषी पाये जाने के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
तारिक एकबाल, निदेशक, डीआरडीए
जो नौकरी, व्यवसाय व आर्थिक रूप से संपन्न
जॉब कार्ड संख्या मजदूर का नाम क्या करते हैं
1440 नन्हें मिश्र पिछड़ी जाति बनकर पूर्व मुखिया ने राशि उठायी
1454 प्रमोद तिवारी होमगार्ड के जवान
1457 राजेश मणि तिवारी यूकेजीबी के ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक
1455 धनंजय तिवारी शिक्षक
1448 राजकिशोर कुशवाहा शिक्षक
1429 हृदयानंद मिश्र बेतिया कोर्ट में मुख्तार
1434 अशोक तिवारी आर्थिक रूप से संपन्न
1428 अभिजस कुमार आर्थिक रूप से संपन्न
1433 सुरेश दुबे आर्थिक रूप से संपन्न
143 अमरेश दुबे आर्थिक रूप से संपन्न
1430 मनुमणि त्रिपाठी आर्थिक रूप से संपन्न
1457 राजेश मणि त्रिपाठी आर्थिक रूप से संपन्न
1456 अशोक तिवारी आर्थिक रूप से संपन्न
1459 ब्रजभुषण तिवारी आर्थिक रूप से संपन्न
1434 शशिभुषण प्रसाद सिकटा पीएचसी में कर्लक
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement