नरकटियागंज : नरकटियागंज गोरखपुर रेल खंड पर आधा दर्जन सवारी गाड़ियों के रद्द होने से यात्रियों को परेशानी हो रही है. उक्त रेल खंड पर दिन मे सवारी गाड़ियों को 10 फरवरी 2017 तक के लिए रद्द किया गया है. जिन यात्रियों को भैरोगंज, खैरपोखरा, बगहा आदि की यात्रा करनी है. वैसे यात्रियों की परेशानी और बढ़ गई है.
क्योकि उक्त जगहों पर जाने के लिए नरकटियागंज से कोई सीधा सड़क मार्ग नहीं है. बगहा जाने के लिए यात्रियों को नरकटियागंज से लौरिया एवं लौरिया से बगहा के लिए बसे मिलेगी. ऐसे में इन जगहों पर जाने वाले यात्रियों का समय एवं पैसा दोनों का नुकसान होगा. वही भैरोगंज एवं खैरपोखरा के लिए भी कोई सीधा सड़क मार्ग नहीं है. इस सब के आलावे जिन यात्रियों को छोटे स्टेशनों के अलावे पनियहवा तक यात्रा करनी हो उनके लिए नरकटियागंज से कोई सीधा सड़क मार्ग नहीं है. बता दें कि रेल प्रशासन के आदेशानुसार कोहरा को देखते हुए अप एवं डाउन की तीन जोड़ी सवारी गाड़ियों का परिचालन रद्द कर दिया गया है. अब सवारी गाड़ी से यात्रा करने वालों को नरकटियागंज से गोरखपुर जाने के लिए सवारी गाड़ी संख्या 55081 रात्रि 11.00 बजे, सवारी गाड़ी संख्या 55041 रात्रि 01. 45 एवं सवारी गाड़ी संख्या 55073 सुबह 04.30 में मिलेगी.