25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एलइडी बल्ब बेचनेवाली एजेंसी से जवाब-तलब

बेतिया : दो माह पूर्व विद्युत विभाग के कार्यालय में उजाला एलइडी बल्ब को तीन साल की गारंटी पर 85 रुपये में बेचते हुए विद्युत उपभोक्ताओं को पक्की रसीद दी गयी थी. लेकिन वर्तमान में विभाग के कार्यालय में इसकी बिक्री बंद है और उपभोक्ता खराब बल्ब को बदलने के लिए चक्कर काट रहे हैं. […]

बेतिया : दो माह पूर्व विद्युत विभाग के कार्यालय में उजाला एलइडी बल्ब को तीन साल की गारंटी पर 85 रुपये में बेचते हुए विद्युत उपभोक्ताओं को पक्की रसीद दी गयी थी. लेकिन वर्तमान में विभाग के कार्यालय में इसकी बिक्री बंद है और उपभोक्ता खराब बल्ब को बदलने के लिए चक्कर काट रहे हैं.
शुक्रवार के प्रभात के अंक में उपभोक्ताओं के दर्द और परेशानी से जुड़े इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित की गयी है. इसे गंभीरता से लेते हुए सहायक विद्युत अभियंता नीरज कुमार ने गंभीरता से लिया है और कहा है कि इस तरह की उजाला एलईडी बल्ब बेचने वाले एजेंसी की लापरवाही किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जायेगी और उससे इस मुद्दे पर जवाब तलब की जायेगी.
उल्लेखनीय है कि दो माह पूर्व तक विभाग की दफ्तर में बेचे जा रहे इस बल्ब के बाबत शर्त रखी गयी थी कि जिसके पास विद्युत विपत्र की जमा रसीद और पहचान पत्र होगा, उसे ही यह बल्ब उपलब्ध कराया जायेगा. शर्तानुसार जमा विपत्र और पहचान पत्र की छायाप्रति भी ली जाती थी. चूंकि इस बल्ब से उर्जा की खपत काफी कम होने की बात पर हजारों उपभोक्ताओं ने बल्ब तो खरीद ली और रसीद भी ले ली. किंतु उसके बाद इसकी बिक्री ही बंद कर दी गयी और विद्युत विभाग की दिसंबर से बिक्री शुरू करने का दावा की तिथि भी समाप्त हो गयी है.
बगहा : प्रभात खबर में छपे खबर का असर एसडीएम धर्मेन्द्र कुमार ने सभी सीओ तथा कार्यपालक पदाधिकारियों को दिया.चौक-चौराहों पर अलाव जलाने का आदेश दिया है.ठंड व शीतलहर को देखते हुए नागरिकों को ठंड से बचाव के लिए अनुमंडल प्रशासन के द्वारा सरकारी स्तर पर अलाव जलाने का निर्देश दिया गया है.
एसडीएम ने जानकारी देते हुए बताया कि अनुमंडन के सभी प्रखंड अंतर्गत अचंलाधिकारी व कार्यपालक पदाधिकारी को अपने क्षेत्र में सार्वजनिक स्थल चौक-चौराहे बस स्टैंड आदि स्थलों पर अलाव जलाने का निर्देश दिया गया है.ताकि आम नागरिक को ठंड से राहत मिल सके खासकर सफर कर रहे यात्री व राहगीर को भी ठंड से बचाव कर सके.जिसके लिए प्रशासनिक स्तर पर अलाव मद में राशि उपलब्ध करा दी गयी है.
बताते चलें कि लोजपा जिलाध्यक्ष बृजेश्वर राव,राजद जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र यादव,कांग्रेस नगरध्यक्ष तुफैल अहमद तथा कांग्रेस के वरीय नेता मोतिउर रहमान उर्फ लालबाबू एसडीएम से अलाव जलाने की मांग किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें