साठी : सतवरिया के 14 वर्षीय छात्रा के अपहरण कर लिया गया है. छात्रा के पिता मो समीउल्लाह ने थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. 24 अक्टूबर 2016 को छात्रा पढ़ने के लिए चनपटिया गई और शाम में जब वापस घर नहीं लौटी. जब छात्रा शाम तक घर वापस नहीं आयी,तो परिजनों ने काफी खोजबीन किया. लेकिन छात्रा का कहीं सुराग नहीं मिला.
इसी बीच अपहृत छात्रा के पिता को उनके गांव के ही अनवर मियां ने बताया कि सतवरिया के विकास, उसके पिता शंभु महतो, माता कौशल्या तथा बहन आशीषा द्वारा नुसरत को सतवरिया बसंतपुर के बीच अपहरण कर लिया है. आरोपियों के घर पूछताछ करने गये तो आरोपित मारपीट करने लगे़