27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर में निकली शोभा यात्रा मनाया गया शौर्य दिवस शोभा यात्रा

विहिप व बजरंग दल ने मनाया शौर्य दिवस बेतिया : विश्व हिन्दु परिषद एवं बजरंग दल तथा दुर्गाबाग मंदिर परिवार के तत्वावधान में मंगलवार को शौर्य दिवस एवं अम्बेदकर पुण्यतिथि के अवसर पर मां कालीधाम परिसर में भव्य शोभायात्रा निकाली गयी. शोभा यात्रा में गाजा बाजा घोड़ा तथा हजारों की संख्या में मोटरसाइकिल चारपहिया वाहन […]

विहिप व बजरंग दल ने मनाया शौर्य दिवस

बेतिया : विश्व हिन्दु परिषद एवं बजरंग दल तथा दुर्गाबाग मंदिर परिवार के तत्वावधान में मंगलवार को शौर्य दिवस एवं अम्बेदकर पुण्यतिथि के अवसर पर मां कालीधाम परिसर में भव्य शोभायात्रा निकाली गयी. शोभा यात्रा में गाजा बाजा घोड़ा तथा हजारों की संख्या में मोटरसाइकिल चारपहिया वाहन एवं पैदल लोग शामिल हुए.
शोभायात्रा शहर के विभिन्न प्रमुख मार्गों से होते हुए बेतिया मैनाटांड़ पथ में स्थित खैरटिया शिवमंदिर पर समाप्त हुआ. जहां आयोजित सभा में सर्वप्रथम भारत रत्न डा़ॅ बाबा साहेब भीम राव अम्बेदकर को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. मौके पर संत रविदास ने अपने प्रवचन में डा़ॅ भीम राव अम्बेदकर को हिन्दु समाज का रीढ़ बताया.
तथा उनके बताये हुए रास्ते परचलने की बात कही. सभा को संबोधित करते हुए उमेश त्रिपाठी ने अयोध्या में राममंदिर बनाने में देरी पर क्षोभ व्यक्त करते हुए संसद में कानून बनाकर राम मंदिर का निर्माण कराने की बात कही. वहीं बजरंग दल के नगर संयोजक रमण गुप्ता ने कहा कि हजारों कारसेवकों का बलिदान अब व्यर्थ नहीं जायेगा तथा रामंदिर का निर्माण हो कर रहेगा. कार्यक्रम में विहिप के जिलाध्यक्ष विनय कुमार ने कहा कि राममंदिर अविलंब बनाने तथा सबका साथ देने पर जोर दिया.
उन्होंने कहा कि अब समय आ गया कि जातपात पार्टी को भूलकर एकता
के सूत्र में हमें बंधना चाहिए. कार्यक्रम को आशीष उदयपुरिया, राधाकांत शास्त्री, धमेन्द्र, राजेश्वरपटेल, नीरजसोनी, प्रणय गुप्ता, सोनील जायसवाल, जितेन्द्र, बबलूझा, मनोज वर्णवाल संजयत्रिपाठी, झुलन
साह आदि ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें