19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जटिल नियम देख पैक्स अध्यक्षों ने किया धान क्रय का वहिष्कार

नियम में सुधार बाद होगी किसानों की धान की खरीद नौतन : विधान सभा क्षेत्र के पैक्स अध्यक्षों ने जटिल नियमों के कारण धान क्रय का वहिष्कार कर दिया है. यह निर्णय मंगलवार को पूर्व अध्यक्ष भगवती प्रसाद की अध्यक्षता में हुई बैठक में ली गयी. उनका कहना था कि जिला प्रशासन की ओर से […]

नियम में सुधार बाद होगी किसानों की धान की खरीद

नौतन : विधान सभा क्षेत्र के पैक्स अध्यक्षों ने जटिल नियमों के कारण धान क्रय का वहिष्कार कर दिया है. यह निर्णय मंगलवार को पूर्व अध्यक्ष भगवती प्रसाद की अध्यक्षता में हुई बैठक में ली गयी. उनका कहना था कि जिला प्रशासन की ओर से धान की अधिप्राप्ति में कई जटिल नियमों को लागू किया गया है. इससे पैक्स अध्यक्षों को धान खरीद में समस्या उत्पन्न हो गया है. जटिल नियमों को देखकर ही धान अधिप्राप्ति में वहिष्कार किया गया है. सभी अध्यक्षों ने नियमों में सुधार के बाद ही धान खरीद करने का आह्वान किया. पैक्स अध्यक्ष महावीर प्रसाद ने कहा कि सीसी लिमिट छह लाख के बदले 20 लाख रूपये प्रशासन को करना चाहिए.
पिछले वर्ष मिलरों द्वारा बोरा वापस नहीं कर पुराना बोरा का भुगतान कराया जाय. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि मिलरों की ओर से मानक दर से अधिक कुटाई लेने पर प्रशासन प्रशासन अविलंब रोक लगाये. साथ ही किसानों से 42 और 43 किलो के बदले 40 किलो धान प्रति बोरा लिया जाना चाहिए. पवन कुमार सिंह ने कहा कि हाईब्रिड धान को सहजतापूर्वक खरीद होनी चाहिए. बिहार राज्य खाद्य निगम द्वारा भुगतान में शीघ्रता बरती जानी चाहिए. उपरोक्त समस्याओं पर प्रशासन ने गंभीरता से विचार नहीं किया तो सभी अध्यक्ष जिला सतर पर धान खरीद का वहिष्कार का आंदोलन तेज करेंगे. मौके पर श्रीराम प्रसाद, हरिश्चंद्र प्रसाद, राजू पटेल, मुकेश यादव, अलखदेव सिंह, मो. नूरूद्दीन, रामाश्रय प्रसाद, रामलखन प्रसाद, राजेश पांडेय, नथुनी दूबे, अमर प्रसाद, केदार प्रसाद, विजय चौधरी, रामेश्वर प्रसाद, परशुराम प्रसाद समेत सभी पैक्स अध्यक्ष मौजूद रहे.
नौतन में धान खरीद का वहिष्कार करते पैक्स अध्यक्ष

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें