21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिव्यांगों को समाज में मिलना चाहिए सम्मान

चनपटिया : प्रखंड विकास पदाधिकारी आदित्य नारायण दीक्षित ने कहा कि दिव्यांग हमारे ही समाज के बीच का होता है. इसलिए समाज को उन्हें सम्मान देना चाहिए. श्री दीक्षित प्रखंड कार्यालय के सभागार में सेक्रेट हार्ट सिस्टर्स ट्रेनिंग स्कूल सुगौली की ओर से दिव्यांगों के अधिकार एवं सशक्तीकरण पर कार्यशाला के उद्घाटन के अवसर पर […]

चनपटिया : प्रखंड विकास पदाधिकारी आदित्य नारायण दीक्षित ने कहा कि दिव्यांग हमारे ही समाज के बीच का होता है. इसलिए समाज को उन्हें सम्मान देना चाहिए. श्री दीक्षित प्रखंड कार्यालय के सभागार में सेक्रेट हार्ट सिस्टर्स ट्रेनिंग स्कूल सुगौली की ओर से दिव्यांगों के अधिकार एवं सशक्तीकरण पर कार्यशाला के उद्घाटन के अवसर पर बोल रहे थे.

उन्होंने उद्घाटन के बाद कहा कि दिव्यांगों के हित में संस्था का यह प्रयास सराहनीय है. संस्था की निदेशिका सिस्टर आमरोसा ने कहा कि दिव्यांगों को उनके अधिकार की जानकारी होना चाहिए. उन्होंने सरकार की ओर से संचालित विभिन्न योजनाओं पर प्रकाश डाला और कहा कि दिव्यांगों के लिए हर जगह सुगम व्यवस्था होना चाहिए ताकि उन्हें किसी प्रकार की कठिनाई नहीं हो. मौके पर झारखंड के सीवीआर फार्म के शामिल उरांव, अमित विक्टर, विशाल विक्टर सोने लाल, सब्बीर अहमद, ओमप्रकाश प्रसाद एवं रेखा देवी आदि मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें