जनप्रतिनिधियों के सहयोग से परिणय सूत्र में बंधेंगे प्रेमी युगल
Advertisement
प्रेमिका का बरात लेकर आना हुआ सफल
जनप्रतिनिधियों के सहयोग से परिणय सूत्र में बंधेंगे प्रेमी युगल 16 नवंबर को प्रेमिका गीता लेकर आयी थी बैरिया में प्रेमी के घर बरात बैरिया : साथ जीने और मरने की कसमें खाने वाले की सपने साकार होने जा रही है. कहते हैं कि कोशिश ही कामयाब होती है. इसको अपने साहसिक कदम से चरितार्थ […]
16 नवंबर को प्रेमिका गीता लेकर आयी थी बैरिया में प्रेमी के घर बरात
बैरिया : साथ जीने और मरने की कसमें खाने वाले की सपने साकार होने जा रही है. कहते हैं कि कोशिश ही कामयाब होती है. इसको अपने साहसिक कदम से चरितार्थ कर दिखाया है प्रेमी और उसके परिजनों से प्रताड़ित गीता कुमारी ने. उल्लेखनीय है कि स्थानीय थाना क्षेत्र की मियांपुर तिलंगही पंचायत निवासी केदार चौधरी के पुत्र दीपक चौधरी से पूर्वी चंपारण के हरसिद्धी थाना क्षेत्र के धनखरईयां गांव निवासी लाल बहादुर सहनी की पुत्री गीता कुमारी प्रेम करती थी. पूर्व में प्रेमी और उसके परिजन इसके लिए तैयार थे लेकिन बाद में वे आनाकानी करने लगे तो अंतत : 16 नवंबर को गीता कुमारी खुद बारात लेकर मियांपुर तिलंगही गांव पहुंची थी.
तब प्रेमी और उसके घर वाले फरार हो गये थे और करीब दो दिनों तक प्रेमिका ने प्रेमी के दरवाजे पर धरना दिया था. उस समय सामाजिक समझौता के बाद भी शादी नहीं हो सकी थी. लेकिन उन दोनों के बीच प्रेम और भी प्रगाढ़ हो गया. इसको देखते हुए गीता के पिता मियांपुर तिलंगही पहुंचकर जनप्रतिनिधियों का सहयोग मांगा. जिसके मद्देनजर मुखिया पति केदार चौधरी, पंचायत समिति सदस्य नाजिर अहमद समेत अन्य गणमान्य जनों के पहल पर मंगलवार को तिलंगही रामजानकी मंदिर में यह विवाह सुनिश्चत हो गया.
जनप्रतिनिधियों ने प्रेमिका युवती को उसके घर पर खबर देकर शादी के लिए बुलावा भेज दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement