बेतिया : पत्नी के आशिक ने पति को मोबाइल पर पहले गाली-गलौज किया. उसके अपनी पूरी संपत्ति पत्नी के नाम रजिस्ट्री कर देने की बात कही है. रजिस्ट्री नहीं करने पर जान मारने की धमकी दी है.
मामला शहर के कालीबाग नुनिया डीह की बतायी जा रही है. इस बारे में झखड़ महतो का पुत्र वीरेंद्र ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में हनुमंतनगर के सतीश कुमार सिंह को आरोपी बनाया गया है. प्राथमिकी में विरेन्द्र ने बताया है कि उसके मोबाइल फोन पर पहले दिसंबर को फोन आया. फोन रिसीव करते ही फोन करने वाले ने गाली-गलौज देना शुरू कर दी.
उसके बाद फोन करने वाला धमकी देते हुए वीरेन्द्र से कहा कि वह अपनी पूरी संपत्ति अपनी पत्नी नीलम देवी के नाम कर दें. संपत्ति नहीं देने पर जान मार दिया जायेगा. उसके बाद पीड़ित दहशत में रहने लगा. काफी खोजबीन करने के बाद उसे पता चला कि उसकी पत्नी नीलम के फोन से सतीश कुमार सिंह ने फोन किया था.