बेतिया : शहर के बसवरिया ज्ञानोदयनगर वार्ड संख्या-31 में एक शिक्षक के घर में पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने की कोशिश की गयी.
Advertisement
पेट्रोल छिड़क कर शिक्षक के घर में लगायी आग
बेतिया : शहर के बसवरिया ज्ञानोदयनगर वार्ड संख्या-31 में एक शिक्षक के घर में पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने की कोशिश की गयी. शिक्षक पंचानंद मिश्र योगापट्टी थाने के लहेरवा के रहने वाले हैं. वे नौतन प्रखंड के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय मनिहारी बरदाहा में सहायक शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं. हालांकि कोई बड़ा हादसा […]
शिक्षक पंचानंद मिश्र योगापट्टी थाने के लहेरवा के रहने वाले हैं. वे नौतन प्रखंड के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय मनिहारी बरदाहा में सहायक शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं. हालांकि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.
लेकिन इस दौरान बरामदे में लगे शिक्षक की बाइक का पीछे का पहिया, गेट व अन्य समान जल गया. घटना की सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. मामले की जांच में जुट गयी है. इस बारे में शिक्षक पंचानंद मिश्र ने नगर थाने में एक आवेदन दिया है.
सोया था पूरा परिवार : घटना के बारे में बताया जाता है कि शिक्षक पंचानंद मिश्र प्रतिदिन की भांति पूरे परिवार के साथ खाना खाकर मंगलवार की रात सो गये. जब सुबह जगे,तो पूरे घर में धुंआ पसरा हुआ था.
आनन-फानन में जब पूरा परिवार घर से बाहर निकला. धुंआ समाप्त होने के बाद जब देखा गया,तो बरामदे में लगी बाइक का पीछे का पहिया, गेट व अन्य समान जल गया था. नगर थानाध्यक्ष बिमलेन्दू कुमार ने बताया कि शिक्षक के आवेदन पर अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी है.
मैट ने टाला बड़ा हादसा : शिक्षक पंचानंद मिश्र की मानें तो अगर मुख्य गेट पर मैट (बोरा) नहीं रखा रहता है,तो बड़ी हादसा हो जाता. कारण कि ग्रिल से शरारती तत्वों ने पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने का प्रयास किया था. लेकिन गेट पर मैट लगा हुआ था. मैट ने पेट्रोल को सोख लिया. जिससे आग घर में नहीं फैली. हादसा टाल गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement