बेतिया : नियमित टीकाकरण की ऑनलाइन मॉनिटरिंग होगी. वैक्सीन के भंडारण से लेकर टीकाकरण तक का डाटा ऑनलाइन होगा. टीकाकरण के कार्यों की जांच भी आसान हो जायेगा. इस प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है.
Advertisement
ऑनलाइन होगा टीकाकरण पहल. स्मार्टफोन से जोड़े जायेंगे िजले भर के पीएचसी
बेतिया : नियमित टीकाकरण की ऑनलाइन मॉनिटरिंग होगी. वैक्सीन के भंडारण से लेकर टीकाकरण तक का डाटा ऑनलाइन होगा. टीकाकरण के कार्यों की जांच भी आसान हो जायेगा. इस प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है. इसके लिए ‘इलेक्ट्रानिक वैक्सीन इंटेलाइजेशन नेटवर्क’ (इवीआइएन) नाम वेबसाइट को सोमवार को लांच किया गया. पहले से जिले में […]
इसके लिए ‘इलेक्ट्रानिक वैक्सीन इंटेलाइजेशन नेटवर्क’ (इवीआइएन) नाम वेबसाइट को सोमवार को लांच किया गया. पहले से जिले में केवल टीकाकरण के डाटा ही ऑनलाइन उपलब्ध था. अब नये वेबसाइट के लांच होने से कार्यों में व्यापक सुधार होगा. शहर के बस स्टैंड स्थित मेलाडियन होटल में आयोजित कोल्ड चेन हैंडलर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में इसकी विधिवत जानकारी दी गई. अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ अशोक कुमार चौधरी ने को संबोधित करते हुए कहा कि कोल्ड चेन हैंडलर को सरकार तरफ से एक स्मार्ट मोबाइल उपलब्ध करायी जायेगी़ कोल्ड चेन हैंडलर,
भंडार में उपलब्ध, टीका प्रति का दिन खर्च की जानकारी को इविन मोबाइल एप के जरिये दर्ज की जायेगी़ जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा़ अवधेश सिंह ने कहा कि ईविन के माध्यम से टीका के प्रबंधन में मदद मिलेगा साथ ही बच्चों व माताओं को लगने वाली टीका की उपलटब्धता एव गुणवत्ता हमेशा बनी रहेगी़ जिसकी मोनिरिंग सरकार की द्वारा की जायेगी़ मौके पर यूएनडीची के क्षेत्रीय अधिकारी संतोष कुमार, डा़ सागर,अविनाश, दिनेश, शशिकांत, मो अजीम आदि मौजूद रहे़
इविन के द्वारा वैक्सीन की होगा आनलाइन निगरानी, डिजिटल इंडिया के तहत की गयी पहल
स्वास्थ्यकर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण, काम में बेहतरी के लिए भी दिये गये टिप्स
यहां होता है टीकाकरण
नियमित टीकाकरण सभी सरकारी अस्पतालों में निशुल्क होता है. सदर अस्पताल, रेफरल अस्पताल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, अनुमंडलीय अस्पतालों में प्रतिदिन टीका करण किया जाता है.
स्वास्थ्य उप केंद्रों, आंगनबाड़ी केंद्रों पर प्रत्येक सप्ताह टीकाकरण होता है. प्रत्येक प्रखंडों में वैक्सीन केंद्र है. जहां से टीकाकरण केंद्रों पर कुरीअर के माध्यम से वैक्सीन पहुंचने का प्रबंध है.
सभी पीएचसी जुड़ेंगे
जिले के सभी पीएचसी को इवीआइएन से जोड़ा जायेगा. सभी पीएचसी में इसके लिए 4 जी नेटवर्क वाले मोबाइल उपलब्ध कराया जा रहा है.
इसी के तहत सोमवार को सभी को ऑनलाइन डाटा अपलोड करने का प्रशिक्षण दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement