बेतिया : पश्चिम चम्पारण जिला के जन-धन योजना खाताधारकों को एटीएम रूपे डेबिट कार्ड पिन उपलब्ध कराने के लिए चार दिवसीय विशेष कैंप का आयोजन किया जायेगा. यह कैम्प 29,30नम्बर एवं पहली व 2 दिसम्बर को प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर लगेगा. जिला पदाधिकारी लोकेश कुमार सिंह ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को अपने-अपने क्षेत्रों में उपरोक्त तिथियों को प्रखंड स्तरीय बैंक शाखा प्रबंधकों के साथ बैठक कर उन्हें प्रशासनिक सहयोग प्रदान करने का निदेश दिया है
ताकि शत-प्रतिशत जन-धन योजना खाताधारकों को एटीएम रूपे डेबिट कार्ड एवं पिन सुगमतापूर्वक उपलब्ध हो सके. विदित हो कि नोटबंदी आदेश के बाद बैंक खाताधारकों को एटीएम डेबिट कार्ड की आवश्यकता बढ़ गई है. लेकिन वर्तमान में सभी खाताधारकों को एटीएम डेबिट कार्ड उपलब्ध नहीं हो पाया है.
खासकर प्रधानमंत्री जन-धन योजना के खाताधारकों में अभी भी बहुतों को एटीएम डेबिट कार्ड एवं पिन उपलब्ध नहीं कराया गया है. इसके चलते उन्हें बैंकों से रूपये की निकासी में अत्यंत कठिनाई हो रही है. इस कठिनाई को दूर करने के उदेश्य से सरकार द्वारा जन-धन योजना के शत-प्रतिशत खाताधारकों को एटीएम रूपे डेबिट कार्ड एवं पिन उपलब्ध कराने हेतु बैंकिंग प्रशासन को निदेश जारी किया है.