28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नकली किन्नर बन ट्रेनों में वसूली

बगहा : किन्नर बन ट्रेनों में अवैध वसूली का धंधा इन दिनों जोर पकड़ता जा रहा है. ये नकली किन्नर लंबी दूरी की ट्रेनों में बाहर से कमा कर घर लौट रहे सीधे-साधे लोगों को अपना शिकार बनाते हैं. रोज हो रही हजारों की आमदनी देख इन नकली किन्नरों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही […]

बगहा : किन्नर बन ट्रेनों में अवैध वसूली का धंधा इन दिनों जोर पकड़ता जा रहा है. ये नकली किन्नर लंबी दूरी की ट्रेनों में बाहर से कमा कर घर लौट रहे सीधे-साधे लोगों को अपना शिकार बनाते हैं. रोज हो रही हजारों की आमदनी देख इन नकली किन्नरों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. इनके ट्रेन में चढ़ते

नकली किन्नर बन
ही रेल यात्री भयभीत हो जाते हैं. उन्हें इस बात का डर होता है कि ये लोग कब और किसे बेइज्जत कर दें. एक साथ चार-पांच की संख्या में रेल डिब्बों में घुसने के साथ ही ये यात्रियों को अपने हाव-भाव व अश्लील बातों से डराने लगते हैं. लोग इनके भय से दस-बीस का नोट पहले ही निकाल लेते हैं. जो यात्री रुपये नहीं देते, उन्हें ये नकली किन्नर तरह-तरह से प्रताड़ित करते हैं. अपने साथ परिवार लेकर चलने वाले यात्री इनकी बातों से शर्मसार होते हैं. भय से कुछ भी नहीं कह पाते. जानकारों की मानें तो इन्हें रेल पुलिस का भी संरक्षण प्राप्त होता है.
असली पर भारी पड़ रहे नकली
नकली किन्नर असली किन्नरों पर भारी पड़ रहे हैं. क्योंकि जरूरत पड़ने पर स्थानीय लोग भी इनके सहयोग में आ जाते हैं. रामधाम बगहा में रहनेवाली किन्नर कांति ने बताया कि वह इन दिनों बीमार चल रही है. बगहा-वाल्मीकिनगर क्षेत्र का प्रभार उसकी गुरु चम्पा ने उसे दिया था. वाल्मीकिनगर गंडक बराज के निर्माण के समय से ही वह बगहा में बधाई लेने व मांगलिक कार्यों में जाती रही है. लेकिन, इतने वर्षों के बाद भी वह अपना मकान तक नहीं बनवा सकी. क्योंकि उसने कभी जबरदस्ती लोगों से पैसा नहीं लिया.
असली किन्नरों को मिल रही धमकी
कांति ने बताया कि ट्रेनों में असली किन्नर कम ही नजर आते हैं. इनका स्थान नकली किन्नरों ने ले लिया है. कहा कि बगहा में काजल, रामनगर में मुन्नी व संगीता पांडेय, नरकटियागंज में माया, उत्तर-प्रदेश के महराजगंज जिले के घुघली की हिना ही असली किन्नर हैं. बाकी नकली किन्नर ट्रेनों में पैसेंजरों से न उगाही करती हैं. रुपये नहीं मिलने पर उनके साथ अभद्र व्यवहार करने से भी नहीं कतरातीं. कांति ने बताया कि नकली किन्नरों का विरोध करने पर उसको व उसके सहयोगी काजल को जान से मारने की धमकी दी जा रही है.
किन्नरों के पेट पर मार रहे लात
कांति ने बताया कि गांवों में पुरुषों के नाच की परंपरा धीरे-धीरे समाप्त होने लगी है. इसके कारण पहले नाच में रहनेवाले लोग अब किन्नर बन ट्रेनों में अवैध वसूली करने लगे हैं. नाच के नचनिया नकली किन्नर बन कर असली किन्नर के पेट पर लात मार रहे हैं. बुरी तरह बीमार होने के कारण बगहा की कमान उसने काजल किन्नर को सौंप दिया है.
दिनोंदिन बढ़ा रही नकली किन्नरों की संख्या
बाहर से कमा कर लौट रहे यात्रियों को बनाते हैं निशाना
रुपये नहीं देने पर यात्रियों से करते हैं बदसलूकी
स्थानीय लोग भी करते हैं नकली किन्नरों की मदद
रेलवे एक्ट के तहत होगी कार्रवाई
समय-समय पर अवैध वेंडरों व किन्नरों के खिलाफ छापेमारी की जाती है. कई बार पकड़े जाने पर नकली या असली किन्नरों पर कार्रवाई की गयी है. यदि कहीं से कोई शिकायत मिली तो उनके खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत कार्रवाई होगी.
केदार प्रसाद, रेल थानाध्यक्ष
अभी उनके पास नकली किन्नरों को लेकर कोई आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलते ही नकली किन्नरों को गिरफ्तार किया जायेगा.
मो.अयूब, बगहा थानाध्यक्ष

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें