गृहरक्षक पन्ना लाल प्रसाद के बिलखते परिजन
Advertisement
चनपटिया पीएचसी में तैनात गृहरक्षक की मौत
गृहरक्षक पन्ना लाल प्रसाद के बिलखते परिजन बेतिया : चनपटिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत एक गृहरक्षक की मौत सोमवार की रात दस बजे एमजेके अस्पताल में इलाज के लिए लाने के दौरान रास्ते में हो गयी. चिकित्सकों ने उसे अस्पताल पहुंचते ही मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने बताया कि लौरिया थाना के मोकरी […]
बेतिया : चनपटिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत एक गृहरक्षक की मौत सोमवार की रात दस बजे एमजेके अस्पताल में इलाज के लिए लाने के दौरान रास्ते में हो गयी. चिकित्सकों ने उसे अस्पताल पहुंचते ही मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने बताया कि लौरिया थाना के मोकरी टोला निवासी स्वर्गीय मोहन प्रसाद के पुत्र 45 वर्षीय गृहरक्षक पन्नालाल प्रसाद बैच संख्या 4260 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में गृहरक्षक के रूप में तैनात था. गत एक जुलाई 16 से ही उसकी डयूटी पीएचसी में कर रहा था.
इस बीच सोमवार की रात करीब 8.35 बजे परिजनों के पास फोन आया कि अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गयी है. पीएचसी के चिकित्सकों ने उसकी स्थिति नाजुक देखकर बेतिया एमजेके अस्पताल रेफर कर दिया. परिजन उसे लेकर जब एमजेके अस्पताल लेकर पहुंचे तो चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मृत गृहरक्षक के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement