25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

20 को मझौलिया में होगा शिक्षक सम्मेलन

बेतिया : बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ 20 नवम्बर को कन्या मध्य विद्यालय मझौलिया में शिक्षकसम्मेलन सह स्वाभिमान समारोह का आयोजन करेगा. कार्यक्रम की तैयारी को ले संघ के जिला कमेटी की बैठक सोमवार को संत कबीर रोड बानुछापर में जिलाध्यक्ष अमित कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में कार्यक्रम को ऐतिहासिक […]

बेतिया : बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ 20 नवम्बर को कन्या मध्य विद्यालय मझौलिया में शिक्षकसम्मेलन सह स्वाभिमान समारोह का आयोजन करेगा. कार्यक्रम की तैयारी को ले संघ के जिला कमेटी की बैठक सोमवार को संत कबीर रोड बानुछापर में जिलाध्यक्ष अमित कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में संपन्न हुई.

बैठक में कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने का निर्णय लिया गया. जिलाध्यक्ष ने उपस्थित संगठन पदाधिकारियों के बीच कार्यों का बंटवारा करते हुए सम्मेलन में ज्यादा से ज्यादा शिक्षको की भागीदारी सुनिश्चित करने की बात कही. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष पूरन कुमार यादव होंगे. वहीं विशिष्ठ अतिथि के रुप में डाॅ संजय जायसवाल व विधायक मदन मोहन तिवारी होंगे. कार्यक्रम में प्रदेश महासचिव केशव कुमार , व प्रदेश सचिव मनोज कुमार के अलावे जिला शिक्षा पदाधिकारी विश्वनाथ साह व सभी डीपीओ सहित प्रखंड के स्थानीय पदाधिकारी शामिल होंगे.

कार्यक्रम प्रदेश अध्यक्ष समान काम समान वेतन व सेवाशर्त नियमावली केप्रकाश को लेकर आंदोलन का आगाज करेंगे. बैठक में जितेन्द्र राम, अनिल सिंह, अनुप कुमार मिश्र, हीरालाल राम, प्रहलाद पंडि़त , राजीव रंजनप्रभाकर, श्यामाकांत गिरी, अफरोज आलम अभय सिंह, नथुनी राम, माधव चौधरी, विनोद राय, संजय कुमार आदि मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें