बेतिया : बिजली विभाग की ओर से छोटे और बड़े बकायेदारों के लिए रविवार को भी कार्यालय खुला और विपत्र जमा किये गये. विद्युत विभाग ने राजस्व वसूली को ध्यान में रखकर 500 और 1000 हजार के बड़े नोट को जमा करने का अवसर प्रदान किया है. यह मौका सिर्फ आज सोमवार तक ही मिलेगा. विद्युत कार्यपालक अभियंता कुमार प्रशांत ने दी और बताया
कि यह कार्य पिछले 10 नवंबर से आरंभ किया गया है. जो सोमवार को शाम महज चार बजे तक ही सुविधा दिया जायेगा. उसके बाद विभाग की ओर से बड़े नोट नहीं लिये जायेंगे. उन्होंने बकायेदारों से अपील किया है कि यदि वे चाहे तो इस अंतिम मौके पर लाभ उठा सकते हैं. अन्यथा यह मौका हाथ से निकल जायेगा और बिजली विपत्र के लिए नये नोट ही लिये जायेंगे.