19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीटीओ ऑिफस में लेटलतीफी आम बात

कुव्यवस्था . दफ्तर के बाबू तो दूर अधिकारी भी पहुंचते लेट, भटकते रहते हैं फरियादी बेतिया : जिले के सबसे बड़े हाकिम जिला पदाधिकारी के ठीक पीछे अवस्थित होने के बावजूद जिला परिवहन कार्यालय में सुशासन की धज्जियां उड़ाइ जा रही है. यह कोई कोरा आरोप नहीं है बल्कि नंगा सच है कि इस विभाग […]

कुव्यवस्था . दफ्तर के बाबू तो दूर अधिकारी भी पहुंचते लेट, भटकते रहते हैं फरियादी

बेतिया : जिले के सबसे बड़े हाकिम जिला पदाधिकारी के ठीक पीछे अवस्थित होने के बावजूद जिला परिवहन कार्यालय में सुशासन की धज्जियां उड़ाइ जा रही है.
यह कोई कोरा आरोप नहीं है बल्कि नंगा सच है कि इस विभाग के पदाधिकारी साढ़े दस बजे की बजाय एक बजे दिन के बाद दफ्तर में आते हैं जबकि दफ्तर की कुर्सियों में अधिकतर खाली नजर आयी. कार्यालय कर्मी भी अपने हाकिम से सबक लेकर लेट आना अपनी शान समझते हैं.
इस नजारा को परिवहन कार्यालय से समाहरणालय की ओर गुजरने वाली सड़क मार्ग से आवागमन करते दर्जनों लोगों ने भी देखा है. जिला परिवहन कार्यालय सोमवार को 10.30 बजे खुला जरूर लेकिन इस कार्यालय में जिले के ग्रामीण क्षेत्रों से दूर-दूर से पहुंचे जरूरतमंद लोग पदाधिकारियों से लेकर कर्मियों की अनुपस्थिति को लेकर परेशान हो गये.
परिसर में बने काउंटर संख्या एक, दो और 10 खाली रहे. वहीं पदाधिकारी समेत प्रधान लिपिक कार्यालय से नदारद रहे.
पदाधिकारी का कक्ष तो खुला रहा, लेकिन प्रधान लिपिक के कक्ष में ताला लटकता मिला. काउंटर संख्या तीन और चार पर एकमात्र ऑपरेटर इरफान अंसारी उपस्थित रहे.
जबकि मुख्य कार्यालय में भी एकमात्र लिपिक अभय कुमार को छोड़कर अन्य कोई भी कर्मी मौजूद नहीं था. ग्रामीण क्षेत्रों से आये जरूरतमंद लोग इधर-उधर भटकने को अभिशप्त रहे. उनका कहना था कि वे विगत समय में कई बार आकर लौट चुके हैं.
आज भी कर्मियों के नदारद रहने से उनके कार्य होने की उम्मीद नहीं है. कार्यालय में वीरानगी दिन में करीब एक बजे तक रही. उसके बाद पहुंचे परिवहन पदाधिकारी निरोज भगत. उन्होंने बताया कि रविवार को छुट्टी थी और मंगलवार को भी अवकाश होने के कारण बहुत से कर्मी सोमवार को नहीं आ सके.
प्रभात पड़ताल
नजारा डीटीओ कार्यालय का
बंद एक और दो नंबर काउंटर .
अगलगी में दर्जनभर घर जले, लाखों की क्षति
अगलगी में लाखों का सामान खाक
18 मवेशियों की मौत
गौनाहा/चनपटिया/मैनाटांड/योगापट्टी : जिले के विभिन्न अंचलों में हुई अगलगी की घटनाओं में करीब एक दर्जन घर जलकर राख हो गये. जबकि इन घटनाओं में लाखों रूपये नकदी समेत करीब डेढ़ दर्जन मवेशियों के जलने की खबर है. कहीं दीये तो कहीं शॉट-सर्किट से आग लगने की सूचना है.
योगापट्टी अंचल में अलग-अलग हुई घटनाओं में छह जलकर राख हो गये. बासोपट्टी पंचायत के रूदलपुर गांव में आग लगने से चार घर जल गये. यह घटना शॉटसर्किट के कारण रात ग्यारह बजे हुई. इस घटना में मदन साह, सुबोध गुप्ता, सुभाष साह, और राजेश साह के घर जल गये. इसमें सुबोध गुप्ता का नया प्लेटिनम बाइक जल गया.
साथ ही स्वयं सहायता समूह के दो लाख रुपये नकद, कपड़े, गहना, अनाज, बर्तन आदि राख हो गये. मदन साह के 13 हजार नकदी समेत अन्य सामान तथा सुभाष साह के 60 हजार नकदी समेत 90 हजार के सामान और राजेश्वर साह के 80 हजार नकद समेत अन्य सामान की क्षति बतायी गयी है.
उधर इस अंचल के मच्छरगांवा डीह पर संतोष सिंह तथा मंतोष सिंह के घर जल जाने से पचासी हजार नकदी समेत अन्य सामान जल कर राख हो गये. इसकी सूचना थाना समेत सीओ को दे दी गयी है.
सीओ ने घटनास्थल पहुंचकर राहत देने की बात कही है. उधर गौनाहा अंचल के मठ मंझरिया गांव में दीपावली की रात आग लगने से दो घर जलकर राख हो गये. आग की चपेट में आने से करीब दस मवेशियों के जलने की सूचना है.
यहां घुरमारी चौधरी और सुधई मांझी के घर जल गये. आग पेट्रौल के कारण लगी. जिसमें काफी क्षति का अनुमान है. अग्निशमन दस्ता ने आग पर काबू पाया. इसमें तीन भैंस, दो गायें, पांच बकरियां जल गयीं. साथ ही साइकिल व अनाज समेत घर के तमाम सामान जल गये. इसकी जानकारी मुखिया अनिता देवी और पैक्स अध्यक्ष बलराम यादव ने दी और बताया कि इसकी सूचना सीओ को दे दी गयी है.
इसमें अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. चनपटिया अंचल क्षेत्र के लोहियरिया पंचायत के नवका टोला में सोमवार की सुबह अगलगी में एक गरीब का आशियाना जलकर ख़ाक हो गया. घटना के समय सुबह घर के लोग मजदूरी करने सरेह में गए थे. आग की लपटे देख पड़ोसियों ने शोर मचाया तब जुटे ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया. पीड़ित रहमान मियां ने बताया कि बेटी की शादी के लिए ट्रंक कपड़ा जेवर व अनाज जमा किया था जो जलकर राख हो गया. मौके पर मौजूद मुखिया रूपेश कुमार ने बताया कि पीड़ित अत्यंत गरीब है जो बीपीएलधारी है. इस सम्बन्ध में आवेदन थाना और अंचल कार्यालय में दे दिया गया है.
अगलगी की कारण का पता नहीं चल सका है. एक ग्रामीण ने बताया कि आग संभवतः पटाखा से लगी होगी. उधर मैनाटांड अंचल के झूमका गांव में रविवार की रात दीपावली के दीये से सुग्रीव साह के घर में आग लयी. जिससे इसमें बंधे पांच मवेशियों की जहां मौत हो गयी वहीं अनाज, फर्नीचर समेत अन्य सामान जलकर खाक हो गये.
इसमें हजारों रूपये की क्षति का अनुमान है. जानकारी के अनुसार इस अगलगी में पांच बकरियों के झुलसकर मौत हो गयी. काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका. बरवा पंचायत के मुखिया चेतमन प्रसाद उर्फ पेंटर ने पीड़ित परिवार को राहत दिलाने का आश्वासन देते हुए सीओ से राहत प्रदान करने की मांग की है.
दिवाली बाद कूड़े के ढेर में तब्दील हुईं मुख्य सड़कें
दीपावली को लेकर शहर में सफाई कार्य हुआ था.दीपावली के बाद सफाई कर्मियों को नियमित सफाई करने का निर्देश दिया गया है. इसके लिए वार्ड स्तर परटीम बनाकर सफाई कराने का निर्णय लिया गया है.
अनिश अख्तर, सभापति, नगर परिषद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें