बेतिया : विकसित बिहार के सात निश्चय के अंतर्गत मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना का तीव्र गति से क्रियान्वयन करने का निर्देश डीएम लोकेश कुमार सिंह ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को दिया है.
इस योजना के तहत जिले के सभी घरों में पाइप के माध्यम से जलापूर्ति की जायेगी. अनुसूचित जाति जनजाति बहुल बसावटों में प्राथमिकता के तौर पर पाइप द्वारा जलापूर्ति की जायेगी. उप विकास आयुक्त्त, द्वारा इस कार्य का नियमित पर्यवेक्षण एवं अनुश्रवण किया जा रहा है. उन्होंने सभी बीडीओ को ग्राम पंचायत मुखिया एवं पंचायत सचिव के साथ बैठक कर इस योजना में तेजी लाने को कहा है. इसके तहत ग्राम पंचायतों के चयनित वार्डों में वार्ड विकास समिति का गठन कर जलापूर्ति योजना को पारित किया जायेगा. इसके बाद इसे ग्राम सभा में पारित कराया जायेगा. योजना राशि की निकासी उक्त वार्ड विकास समिति के नाम से बैंक में संयुक्त खाता खोला जायेगा.