फरजीवाड़ा ़. ट्रैक्टर अनुदान में कइयों ने गलत ढंग से ले लिया लाभ
गलत ढंग से हड़प लिये नौ लाख रुपए
बिना ट्रैक्टर खरीदे फरजी बिल पर सब्सिडी का 45 हजार रुपये भुगतान कराने का मामला, डीइओ ने करायी प्राथमिकी
कृषि यांत्रिकीकरण मेले के दौरान किसानों ने फरजीवाड़ा कर लिया था अनुदान का लाभ
2013-14 का है मामला, नौ लाख रुपये हड़पने का आरोप
बेतिया : बिना ट्रैक्टर खरीदें फरजी बिल पर अनुदान का पैसा हड़पने का खुलासा हुआ है़ मामले में जिले के 20 किसानों पर मुफस्सिल थाने में गबन, धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज की गयी है़
प्राथमिकी जिला कृषि पदाधिकारी शीलाजीत सिंह ने कराया है़ सभी किसानों पर फरजी तरीके से फरजी बिल वाउचर पर प्रति ट्रैक्टर 45 हजार रुपये अनुदान लेने का आरोप है़ जानकारी के अनुसार, मामला वर्ष 2013-14 का है़ किसान मेला में टैक्टर के नाम पर अनुदान के मामले में आरटीआई कार्यकर्ता शरद कुमार ने सूचना के अधिकार के तहत सूचना प्राप्त कर मेला में फर्जीवाड़े की आशंका जताते हुए कृषि निदेशालय को परिवादपत्र भेजा था.
इसमामले में क्षेत्री उप निदेशक शष्य तिरहुत प्रमंडल मुजफ्फरपुर द्वारा मामले की जांच कीगयी. जिसमें फर्जी तरिके से टैक्टर अनुदान प्राप्त करने की पुष्टि की थी. इस मामले में उन्होंने यह भी प्रतिवेदित किया था कि पूर्व में खरीदे गये टैक्टर की नयी रसीद जारी कराकर उसपर टैक्टर का अनुदान प्राप्त किया गया है. मामले में उप निदेशक के प्रतिवेदन एवं निर्देशों के आलोक में जिला कृषि पदाधिकारी ने 20 किसानों को चिन्हित करते हुए उनके विरुद्ध फर्जीवाड़े की प्राथमिकी दर्ज करायी है.
इन आरोपित किसानों पर दर्ज है मामला
रमेश प्रसाद जुड़ा पकड़ी भैरोगंज रामनगर
मनोज कुमार बनकटवा मठिया लौरिया
मो मनीर झुमका बेहरा सिकटा
हरेन्द्र राव बैरिया
शेख लुकमान बसंतपुर लौरिया
सुबोध कुमार मिश्र रतनमाला मझौलिया
अलिजान अंसारी बरवत सेना मुफस्सिल
रामबिहार साह खापटोला नौतन
मो़ सनाउल्लाह हैसवा भपटा साठी
स्वामीनाथ यादव चंद्रौल नवलपुर
क्मलेश यादव लछुछापर लगुनाहा चनपटिया
सत्येन्द्र प्रसादयादव बसंतपुर पिड़ारी मैनाटांड़
साजिद मियां मठिया वृति टोला
बलिस्टर यादव, नवलपुर
राजकुमार प्रसाद बानुछापर
भूटी यादव तधवानंदपुर बैरिया
छठुमहतो अहवरमझरिया मझौलिया
उमेश कुमार राव, लौकरिया
गगनदेव तधवानंदपुर बैरिया
अमरजीत कुमार यादव भंगहा बाजार सिसवा ताजपुर भंगहा