जैंतगढ़ : महाधरना, घेरा डालो डेरा डालो, प्रधानमंत्री को पत्र लिखने के बावजूद पारा शिक्षकों के प्रति सरकार का रूख नरम नहीं है़ पारा शिक्षक अब अंतिम लड़ाई के मूड में हैं. पारा शिक्षक अब दिल्ली कूच करने की तैयारी में हैं. उक्त बातें पारा शिक्षक बीरेंद्र केराई ने कही. उन्होंने कहा कि पारा शिक्षक जल्द राष्ट्रपति से इच्छा मृत्यु की मांग करेंगे.
पारा शिक्षकों का भविष्य अंधकारमय हो गया है़ शिक्षकों के सामने भुखमरी की स्थिति है़ सूखो कुम्हार ने कहा कि चार माह से मानदेय नहीं मिला है़ दीपावली और छठ है़ गीता तिरिया ने कहा कि सरकार स्थायी करे या यह इच्छा मृत्यु दे. कर्ज की बोझ तले जीना नहीं चाहते हैं. अक्षय प्रधान ने कहा कि सरकार को पारा शिक्षकों से सहानुभूति नहीं है़