23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाबा ताजुद्दीन का लगा उर्स, हुई कव्वाली

चक्रधरपुर : नागपुर वाले बाबा ताजुद्दीन का सालाना उर्स के मौके पर चक्रधरपुर में कव्वाली, फातिहा ख्वानी व संदल का आयोजन किया गया. रविवार की देर रात को भारत भवन मैदान में कव्वाली का मुकाबला हुआ. जिसमें मुंबई के कव्वाल खुरशीद आलम व नागपुर की महिला कव्वाला शमां परवीन ने कव्वाली पेश की. रात करीब […]

चक्रधरपुर : नागपुर वाले बाबा ताजुद्दीन का सालाना उर्स के मौके पर चक्रधरपुर में कव्वाली, फातिहा ख्वानी व संदल का आयोजन किया गया. रविवार की देर रात को भारत भवन मैदान में कव्वाली का मुकाबला हुआ. जिसमें मुंबई के कव्वाल खुरशीद आलम व नागपुर की महिला कव्वाला शमां परवीन ने कव्वाली पेश की.

रात करीब साढ़े दस बजे से कव्वाली शुरू हुआ. जिसमें काफी श्रोता कव्वाली सुनने पहुंचे थे. बाबा ताजुद्दीन उर्स कमेटी की ओर से सालाना उर्स के सभी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मालूम रहे कि बाबा ताजुद्दीन की दरगाह नागपुर में है. लेकिन उनके अनुयायी मो ताजुद्दीन उर्फ लड्डू नेता के नेतृत्व में चक्रधरपुर में पहली बार उर्स कार्यक्रम का आयोजन किया गया. गत वर्ष केवल संदल गश्त किया गया था, लेकिन इस वर्ष कव्वाली भी हुई. कव्वाली की शुरुआत महिला कव्वाला शमां ने किया. उन्होंने भर दो झोली कव्वाली गा कर समां बांध दी. इसके बाद दमा दम मस्त कलंदर पेश किया.

जिसके बाद खुरशीद आलम ने आकर माहौल को खुशनुमा बनाया. मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष सन्नी सिंकु उपस्थित थे. इससे पूर्व शनिवार को नागपुर वाले बाबा ताजुद्दीन पिया का संदल निकाला गया. उक्त संदल में लोगों ने सहयोग राशि व सामग्री प्रदान किये. बंगलाटांड, दंदासाई, मिल्लत कॉलोनी, वार्ड संख्या 6, पापड़हाता, मंडलसाई, चोंगासाई, आजादबस्ती, देवगांव समेत अन्य स्थानों पर संदल घुमाया गया. दो वाहनों में बैनर लगा कर चादर को हाथ में लिये अकीदतमंत संदल का गश्त लगाये रहे. इस दौरान डेगों में तबर्रुक का फातिहा करवा कर तकसीम भी किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें