बेतिया : शहर में पुलिस, पब्लिक व खिलाड़ी रविवार को सदभावना यात्रा निकालेंगे. यात्रा नगर थाना से निकल कर शहर के मुख्य चौक-चौराहे होते हुए महाराजा स्टेडियम में जायेगी. जहां शहर के वार्ड पार्षद के बीच फैंसी फुटबॉल मैच खेला जायेगा. इसको लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से तैयारी पूरी कर ली गयी है. एएसपी अभियान राजेश कुमार ने बताया कि सदभावना यात्रा के कम्युनिटी पुलिसिंग को लेकर निकाला जा रहा है. इस यात्रा में पुलिस प्रशासन के पदाधिकारी, नप सभापति अनीश अख्तर,
उपसभापति कुमार गौरव उर्फ रिंकी गुप्ता, शहर के सभी 39 वार्ड से चयनित 16-16 खिलाड़ी व बुद्धजीवी हिस्सा लेंगे. यात्रा के माध्यम से जिले में शांति व्यवस्था, भाईचारा व आपसी प्रेम का स्थापित होगा. पुलिस के प्रति लोगों की निगेटिव सोच बदलेगी. लोग पुलिस को मित्र समझेंगे. एएसपी ने बताया कि चयनियत खिलाड़ियों के बीच 23 अक्टूबर से फुटबॉल मैच आयोजित किया जायेगा. जो 27 अक्टूबर तक चलेगा. मैच महाराजा स्टेडियम व पुलिस लाइन में खेला जायेगा.