झेलना पड़ा विरोध. मौका देख शराब कारोबारी घर से फरार
Advertisement
छापे में महिलाओं संग झड़प कई पुलिसकर्मी हुए घायल
झेलना पड़ा विरोध. मौका देख शराब कारोबारी घर से फरार बैरिया : शराब जब्त करने गयी बैरिया पुलिस को महिलाओं का जबरदस्त विरोध झेलना पड़ा. इस दौरान घर में घुसने के प्रयास को विफल करने पर तुली महिलाओं और पुलिस की धींगामुश्ती और हल्की झड़प के दौरान शराब कारोबारी के दरवाजे से कई पुलिसकर्मी घायल […]
बैरिया : शराब जब्त करने गयी बैरिया पुलिस को महिलाओं का जबरदस्त विरोध झेलना पड़ा. इस दौरान घर में घुसने के प्रयास को विफल करने पर तुली महिलाओं और पुलिस की धींगामुश्ती और हल्की झड़प के दौरान शराब कारोबारी के दरवाजे से कई पुलिसकर्मी घायल हो गये. छापेमारी में थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, पुलिस बल व चालक को हल्की चोटें आई हैं,
जिनका इलाज स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ केंद्र बैरिया में हुई. जानकारी के अनुसार स्थानीय पुलिस ने बुधवार को गुप्त सूचना के आधार पर खिरियाघाट के रिंकू गोलदार के घर छापेमारी कर 45 बोतल अंग्रेजी शराब जब्त की. कारोबारी फरार होने में सफल रहा. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार को सूचना मिली कि रिंकू गोलदार अपने घर में अंग्रेजी शराब रखकर कोतवाली चौक इस स्थित अपने मीट-चावल की दुकान पर डिमांड के अनुसार बेचता था.
सूचना के आधार पर दुकान और वह घर दोनों जगह छापेमारी की गई. दुकान से तो शराब नहीं मिली, लेकिन जब घर पर छापेमारी की गयी तो घर की महिलाएं घर के मुख्य दरवाजे को बंद कर पुलिस को अंदर जाने से रोक रही थी. कारोबारी रिंकू उत्तर तरफ छत से बगल में
अर्धनिर्मित मकान में शराब फेंक रहा था. किसी तरह घर के अंदर पुलिस गई और 45 बोतल अंग्रेजी शराब जब्त की. लेकिन कारोबारी रिंकू गोलदार भागने में सफल रहा. थानाध्यक्ष श्री सिंह ने बताया कि आरोपी रिंकू गोलदार पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए अग्रेतर कार्रवाई जारी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement