बेतिया : कालीबाड़ी के पास सड़क किनारे ट्यूब लाइट फोड़ने के मामले में आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में जो प्राथमिकी दर्ज की गयी है, उसमें एक सौ लोगों को नामजद समेत 500 को आरोपित बनाया गया है. जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उन सभी को जेल भेज दिया गया है.
Advertisement
हिंसक झड़प के आठ गिरफ्तार
बेतिया : कालीबाड़ी के पास सड़क किनारे ट्यूब लाइट फोड़ने के मामले में आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में जो प्राथमिकी दर्ज की गयी है, उसमें एक सौ लोगों को नामजद समेत 500 को आरोपित बनाया गया है. जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उन सभी को जेल भेज दिया […]
जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें पुरानी गुदरी मोहल्ले के महजर मियां, जैनुल मियां, ज्ञान कुमार, राजू कुमार, अनिसुर रहमान, सुदामा साह, नाजनीन चौक के शाहिद अली, सागर पोखरा के
हिंसक झड़प के
पुनीत गिरी बताये गये हैं.
नगर थानाध्यक्ष बिमलेन्दु कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों पर 12 अक्तूबर को जुलूस के दौरान शांति भंग करने व हुड़दंग मचाने का आरोप है. इनके खिलाफ अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इसके अलावा कालीबाग ओपी प्रभारी मनीष कुमार शर्मा ने जमादार टोला व तुनियाटोली में उपद्रव मचाने, सरकारी कार्य में बाधा डालने, पुलिस पर हमला करने के मामले में तीन अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी है. वहीं, दोनों गुटों की ओर से भी प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
इसमें लाइट तोड़ने, पत्थरबाजी करने का आरोप लगाया गया है. इसके अलावा जानलेवा हमला करने, जुलूस पर पत्थर फेंकने आदि की भी बात बतायी गयी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि जेल भेजे गये आरोपियों में पुनीत गिरी, ज्ञान कुमार, शाहिद अली का पूर्व से आपराधिक इतिहास रहा है. कालीबाग ओपी प्रभारी मनीष कुमार शर्मा, पासी टोला के आदिल खान, बसंतटोला के नुरूल होदा, नुनियाटोली के मुमताज कुरैशी, पुरानी गुदरी के राजू कुमार, पुरानी गुदरी के ही मजहर आलम आदि ने अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी है.
100 नामजद 500 पर केस
गिरफ्तार आरोपितों को भेजा गया जेल
अन्य की तलाश में पुलिस कर रही छापेमारी
– सड़क किनारे लाइट फोड़ने को लेकर हुआ था विवाद
– जुलूस के दौरान फोड़ी गयी थी लाइट
– मामले को लेकर अब तक छह प्राथमिकी
गिरफ्तार आरोपितों को ले जाती पुलिस.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement