33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चहेतों को नौकरी बांटने के मामले की होगी जांच

बेतिया : गुपचुप तरीके से चहेतों को नौकरी बांटने वाले मामले की जांच होगी़ जांच के लिए सीएस कार्यालय पहुंचे निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं डॉ यूएस पाठक ने इसके निर्देश दिये हैं. उन्होंने कहा है कि मामला गंभीर है, इसकी जांच होगी़ यदि बिना विज्ञापन व अनुमोदन के आउटसोर्सिंग एजेंसी का चयन कर परिचारियों की बहाली […]

बेतिया : गुपचुप तरीके से चहेतों को नौकरी बांटने वाले मामले की जांच होगी़ जांच के लिए सीएस कार्यालय पहुंचे निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं डॉ यूएस पाठक ने इसके निर्देश दिये हैं. उन्होंने कहा है कि मामला गंभीर है, इसकी जांच होगी़ यदि बिना विज्ञापन व अनुमोदन के आउटसोर्सिंग एजेंसी का चयन कर परिचारियों की बहाली हुई है

तो इसमें शामिल अधिकारी व कर्मी के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी़

सीएस कार्यालय बेतिया में अनियमितताओ की जांच के लिए पहुंचे निदेशक डाॅ पाठक ने कहा कि शिकायत मिलते ही जांच शुरू कर दी जायेगी़ बता दें कि जिले के अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्रों के लिए कुल 38 परिचारियों की बहाली हुई है़ इसमें गैरनियम तरीके से आउटसोर्सिग एजेंसी चयन कर कर्मियों की नियुक्ति की गई़
शनिवार के अंक में प्रभात खबर ने इस खबर को पेज तीन पर ‘चहेतो को बांटी दी नौकरियां’ शीर्षक से प्रमुखता से प्रकाशित की़ असर रहा कि स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया़ मामले की लिखित शिकायत बिहार राज्य अराजपत्रित महासंघ के संयुक्त सचिव दिलीप कुमार ने स्वास्थ्य विभाग के निदेशक व डीएम से की है. डाॅ नंद के कार्यकाल की अनियमितताओं की हुई जांच : तत्कालीन सिविल सर्जन डाॅ नंद कुमार मिश्र के कार्यकाल में हुई नियुक्ति, दवा खरीद,
वितीय अनियमितता के आरोपो की जांच राज्य स्वास्थ्य निदेशक डाॅ उमा शंकर पाठक के नेतृत्व में आयी दो सदस्यीय टीम ने की़ टीम सिविल सर्जन कार्यालय में पहुंचकर संचिकाओं की जांच पड़ताल शुरू की. निदेशक स्वास्थ्य सेवायें डाॅ पाठक ने बताया कि तत्कालीन सिविल सर्जन डाॅ नंद कुमार मिश्र पर दवा क्रय अवैध तरीके से नियुक्ति वितीय अनियमितता सहित कई आरोप लगाये गये थे. इन आरोपों की जांच की जा रही है. जांच के दौरान कर्मचारियों से गहन पूछताछ व संचिकाओं का निरीक्षण किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि सिविल सर्जन कार्यालय के कर्मियों द्वारा संचिकाओं को उपलब्ध कराने में भी देरी की जा रही है.
एसीएमओ से भी पूछे सवाल : निदेशक स्वास्थ्य सेवायें के बेतिया पहुंचने पर सिविल सर्जन कार्यालय में सन्नाटा पसरा हुआ था. सिविल सर्जन भी नहीथे. अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ अशोक कुमार चौधरी निदेशक के सवालों का जवाब देने का प्रयास कर रहे थे.
खुलेगी मिलीभगत की कलई
सीएस कार्यालय पहुंचे निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं डा यूएस पाठक ने मामले की जांच के दिये निर्देश
गुपचुप तरीके से आउटसोर्सिंग एजेंसी चयनित कर 38 परिचारियों की बहाली का मामला
बिना विज्ञापन व अनुमोदन एजेंसी चयन व बहाली का लगा है आरोप
सीएस डाॅ नंद मिश्र के कार्यकाल में हुई अनियमितताओं की हुई जांच

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें