14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रतिमा विसर्जन के बाद भिड़े दो गुट, मामला कराया शांत

बेतिया/योगापट्टी. अंचल के पीपरा-नौरंगिया पंचायत के धनवतिया पीपरा गांव में मूर्ति विसर्जन के बाद शुक्रवार को दो गुट आपस में भिड़ गये. सूचना पर पहुंचे प्रशासन और पुलिस के पदाधिकारियों ने हस्तक्षेप कर शांति समिति की बैठक की और स्थिति को नियंत्रण किया. जानकारी के अनुसार गुरुवार को मूर्ति विसर्जन के दौरान एक वर्ग विशेष […]

बेतिया/योगापट्टी. अंचल के पीपरा-नौरंगिया पंचायत के धनवतिया पीपरा गांव में मूर्ति विसर्जन के बाद शुक्रवार को दो गुट आपस में भिड़ गये. सूचना पर पहुंचे प्रशासन और पुलिस के पदाधिकारियों ने हस्तक्षेप कर शांति समिति की बैठक की और स्थिति को नियंत्रण किया.

जानकारी के अनुसार गुरुवार को मूर्ति विसर्जन के दौरान एक वर्ग विशेष की ओर से प्रतिमा विसर्जन के लिए जाने वाले रास्ते पर रोक लगाने की बात कही थी. शुक्रवार को इसे लेकर पुन : कहासुनी शुरू हो गयी. दोनों गुट आमने-सामने आ गये. सूचना पर पहुंचे योगापट्टी थानाध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह, नवलपुर, शनिचरी पुलिस ने चौकसी शुरू की और एसडीपीओ समेत प्रशासन के पदाधिकारियों ने आते ही दोनों पक्षों के साथ शांति समिति की बैठक कराकर मतभेद खत्म करायी. वैसे यहां स्थिति पूर्ण नियंत्रित है, फिर भी पुलिस और प्रशासन की नजरें टिकी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें