भ्रष्टाचार. विभागीय अधिकारी की अनुपस्थिति में हुआ काम
Advertisement
लोकल बालू से हो गयी स्कूल की छत की ढलाई
भ्रष्टाचार. विभागीय अधिकारी की अनुपस्थिति में हुआ काम जेइ ने कहा, भुगतान में होगी कटौती सिकटा : प्रशासनिक उदासीनता व ढुलमूल रवैया के कारण सरकारी कार्ययोजनाओं में संवेदक की ओर से लूट-खसोट जारी है. आरोप है कि अधिकारीगण तुम लूटो और हम भी लूटें की तर्ज पर काम करा रहे हैं. ताजा मामला स्थानीय बाजार […]
जेइ ने कहा, भुगतान में होगी कटौती
सिकटा : प्रशासनिक उदासीनता व ढुलमूल रवैया के कारण सरकारी कार्ययोजनाओं में संवेदक की ओर से लूट-खसोट जारी है. आरोप है कि अधिकारीगण तुम लूटो और हम भी लूटें की तर्ज पर काम करा रहे हैं. ताजा मामला स्थानीय बाजार स्थित राजकीयकृत जनता उच्च विद्यालय में निर्माणाधीन भवन निर्माण का है.
बताया गया है कि करीब 26 लाख रुपये की लागत से अतिरिक्त वर्ग कक्ष का निर्माण कार्य जारी है. जिसमें दो मंजिला भवन बनना है. आरोप है कि संवेदक की ओर से प्राक्कलन की धज्जियां उड़ाते हुए लोकल बालू से छत की ढलाई करायी जा रही है. हद तो यह कि ऐसे महत्वपूर्ण समय पर विभाग का कोई जिम्मेवार पदाधिकारी मौजूद नहीं था. इसकी सूचना प्रधानाध्यापक और विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य सह सीगनेचरी शंकर प्रसाद तथा पैक्स अध्यक्ष राजेश कुमार को लगी. वे तत्काल पहुंचे तो पाये कि लोकल बालू से छत की ढलाई हो रही है और छड़ भी प्राक्कलन के अनुरूप नहीं बिछाया गया है.
इन लोगों ने जब कार्य बंद करने को कहा और इसकी सूचना क्षेत्रीय विधायक सह सूबे के गन्ना विकास मंत्री, जिलाधिकारी, एसडीएम तथा बीडीओ को भी दी. किंतु इसके बावजूद भी संवेदक की ओर से बिना विभागीय अधिकारी ही ढलाई का पूरा करा लिया गया. निरीक्षण करने गये प्रधानाध्यापक सूर्य राम ने बताया कि संवेदक की ओर से लोकल बालू से ढलाई कार्य कराया जा रहा था. उसे बंद करने को कहा गया था. जेई रामाशंकर सिंह ने बताया कि छत ढलाई की जानकारी उन्हें नहीं थी.
बिंब में कुछ गड़बड़ी थी जिसे सुधार के निर्देश दिये गये थे. यदि प्राक्कलन के अनुरूप कार्य नहीं हुआ है तो भुगतान में कटौती की जायेगी. इसकी जानकारी कार्यपालक अभियंता को दी जा रही है.
निर्माण की गुणवत्ता की पड़ताल करते ग्रामीण.
एचटी फ्यूज बांध रहे बिजली मिस्त्री को लगा करंट
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement