महावीरी अखाड़े के दौरान हुई घटना
Advertisement
दो गुटों की मारपीट में 18 लोग घायल गांव में तैनात पुलिसकर्मी.
महावीरी अखाड़े के दौरान हुई घटना नौतन : थाना क्षेत्र के महुआ भुसा गांव में महावीरी अखाड़े के दौरान दो पक्षों में मारपीट हो गयी. इसमें 18 लोग घायल हो गये. घायलों में एक पक्ष के हरेंद्र सिंह, अजीत सिंह, अंशु सिंह, मनजीत सिंह, सिंटू सिंह, ब्रजकिशोर, रत्नेश सिंह, सर्वेश सिंह, अमरजीत सिंह, राकेश सिंह […]
नौतन : थाना क्षेत्र के महुआ भुसा गांव में महावीरी अखाड़े के दौरान दो पक्षों में मारपीट हो गयी. इसमें 18 लोग घायल हो गये. घायलों में एक पक्ष के हरेंद्र सिंह, अजीत सिंह, अंशु सिंह, मनजीत सिंह, सिंटू सिंह, ब्रजकिशोर, रत्नेश सिंह, सर्वेश सिंह, अमरजीत सिंह, राकेश सिंह सहित 11 लोग शामिल हैं. उनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
वहीं, दूसरे पक्ष के घायलों में भिगोने चौधरी, रामदेव चौधरी, रंगलाल चौधरी, विकास चौधरी, स्वामीनाथ चौधरी, श्रीकिशुन चौधरी व फूल कुमारी सहित सात लोग शामिल हैं, जिनका इलाज नौतन स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बीते बुधवार को महुआ भूसा गांव में महावीरी अखाड़े का अलग-अलग आयोजन हुआ था.
इसमें दो प्रतिमायें रखी गयी थी. जुलूस के दौरान आगे निकलने के क्रम में अखाड़ा नंबर एक व दो के कार्यकर्ता आपस में उलझ गये. बात कहासुनी के बाद हाथापाई तक पहुंच गयी. हालांकि मौके पर मौजूद पुलिस ने बीच बचाव कर मामले को शांत करा दिया. घटना के दूसरे दिन गुरुवार को एक पक्ष का लड़का दूध लेने यादव मुहल्ला मे गया तो उसे दुसरे पक्ष के लोगों ने मार पीट दिया. इस बात के बाद दोनों पक्ष आपस में भिड़ गये. इसके बाद इसमें 18 लोग घायल हो गये. घटना के बाद पुलिस गांव में कैंप कर रही है. थानाध्यक्ष मुमताज आलम ने बताया कि आवेदन के आधार पर कार्रवाई की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement