बेतिया : नरकटियागंज नगर परिषद के तत्कालीन कार्यपालक पदाधिकारी सह सहायक अभियंता बिंदु कुमार को राज्य सरकार ने बरखास्त कर दिया है. आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2002 से 2007 के बीच विभिन्न योजनाओं में अनियमितता बरतने, सरकार द्वारा निर्धारित नियमों का पालन नहीं करने, राशि गबन करने व अनाधिकृत रुप से अनुपस्थित रहने जैसे आरोपों में निलम्बित कर दिया गया था. वे उस समय एनआरइपी में सहायक अभियंता के पद पर कार्यरत थे.
निलंबन के दौरान उनके खिलाफ प्रपत्र क गठित कर अभियंता प्रमुख रामप्रवेश कुमार सिंह के यहां विभागीय कार्यवाही संचालित किया गया. आरोपी अभियंता के खिलाफ गबन के मामले में शिकारपुर थाने में एक प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी थी. जिसमें वे फरार चल रहे थे. इधर विभागीय संचालन के दौरान भी बिंदु कुमार संचालन पदाधिकारी के समक्ष लगातार पांच साल तक उपस्थित नहीं हुए. अंतत: विभागीय कार्रवाई का संचालन करते हुए प्रतिवेदन के आलोक में बर्खास्त करने का आदेश पारित किया गया है. इसके लिए राज्य मंत्री परिषद की भी स्वीकृति प्राप्त हो गयी है.