बगहा : एसएसबी एवं जीआरपी ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर चार किलो चरस के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया है.रक्सौल से दिल्ली जा रही 15273 सत्याग्रह एक्सप्रेस से शनिवार को चरस के साथ गिरफ्तार महिला हदीसा खातून सिकटा की रहने वाली है तथा हनीफ मियां की पत्नी है.
50 वर्षीय महिला चरस को पैकेट का शक्ल देकर अपने साथ दिल्ली ले जा रही थी. जिसका वजन चार किलो है. एसएसबी 21 वाहिनी के डिप्टी कमांडेंट आर के रमण ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि एक महिला तस्कर भारी मात्रा में नेपाली चरस लेकर दिल्ली जा रही है. उक्त सूचना के आधार पर एसएसबी के महिला एवं पुरुष जवानों ने बगहा स्टेशन पर छापेमारी की जिसमें राजकीय रेल पुलिस ने भी सहयोग किया. छापेमारी के दौरान ट्रेन के बोगी में बैठी हदीसा खातून की जब तलाशी ली गयी