बेतिया : मेडिकल कॉलेज सह एमजेके अस्पताल के प्रसव वार्ड में निजी कर्मियों व आशा कार्यकर्ताओं के जाने पर रोक लगा दी गयी है़ अस्पताल प्रशासन ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि आये दिन प्रसव वार्ड के अंदर निजी कर्मी व सरकारी कर्मी के बीच झगड़ा-झंझट होता रहता है़ इसे लेकर अस्पताल प्रशासन द्वारा यह आदेश जारी किया गया़ इस संबंध में अस्पताल अधीक्षक डा़ॅ एचएन झा ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों से मरीज को लेकर आने वाली आशाओं को प्रसव कक्ष के अंदर जाने पर रोक लगा दी गयी है.
साथ ही निजी कर्मचारी के विरुद्ध भी निर्देश जारी कर दिया गया है कि अब प्रसव कक्ष में नहीं जाये़ं अगर निजी कर्मचारी व आशा कार्यकर्ता प्रसव कक्ष में पाये जाते हैं तो विभाग द्वारा कड़ी कार्रवाई की जायेगी़ उन्होंने बताया कि प्रसव वार्ड में कार्यरत सभी कर्मचारियों को यह भी निर्देश दिया गया है कि वह अपने साथ ड्यूटी के समय परिजनों को लेकर प्रसव कक्ष में नहीं आये़ अगर किसी भी बिचौलियों द्वारा प्रसव वार्ड से मरीजों को निजी अस्पताल में ले जाने का प्रयास किया जाता है तो तत्काल उसके विरुद्ध थाना में प्राथमिकी भी दर्ज करायी जायेगी़