बेतिया : गन्ना उद्योग मंत्री खुर्शीद आलम उर्फ फिरोज आलम की तबीयत मंगलवार को अचानक बिगड़ गयी. उन्हें पेट व सीने में दर्द की शिकायत पर एमजेके अस्पताल में भरती कराया गया, जहां उनकी नाजुक हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने पटना रेफर कर दिया. डीएम लोकेश कुमार सिंह
Advertisement
मंत्री की हालत बिगड़ी, एयर एंबुलेंस से लाये गये पटना
बेतिया : गन्ना उद्योग मंत्री खुर्शीद आलम उर्फ फिरोज आलम की तबीयत मंगलवार को अचानक बिगड़ गयी. उन्हें पेट व सीने में दर्द की शिकायत पर एमजेके अस्पताल में भरती कराया गया, जहां उनकी नाजुक हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने पटना रेफर कर दिया. डीएम लोकेश कुमार सिंह मंत्री की हालत बिगड़ी… की पहल […]
मंत्री की हालत बिगड़ी…
की पहल पर पटना से राज्य सरकार की ओर से हेलीकॉप्टर (एयर एंबुलेंस) उपलब्ध कराया गया, जिससे मंत्री को एमजेके अस्पताल के चिकित्सक की निगरानी में पटना भेजा गया. बताया जाता है कि मंत्री खुर्शीद आलम पार्टी की एक बैठक में भाग ले रहे थे. बैठक के बाद जैसे ही वह अपने बेतिया आवास पर जाने के लिए तैयार हुए. अचानक साथ में मौजूद पार्टी के वरिष्ठ साथियों से सीने एवं पेट में दर्द होने की शिकायत की.
अस्पताल ले जाने की बात कही. तत्काल उन्हें एमजेके अस्पताल में भरती कराया गया. जहां अस्पताल अधीक्षक डाॅ एचएन झा की देखरेख में मंत्री की चिकित्सा शुरू हुई. इसी दौरान मंत्री की विभिन्न प्रकार की जांच की गयी. जांच के दौरान इसीजी रिपोर्ट समान्य पायी गयी. ब्लड शुगर सामान्य से अधिक था.
अधीक्षक ने बताया कि मंत्री की पित्त की थैली में पूर्व से ही पथरी की शिकायत है. खाली पेट रहने व पथरी के कारण उनका अचानक स्वास्थ्य बिगड़ गया है. बेहतर चिकित्सा के लिए पटना रेफर कर दिया गया. मंत्री की तबीयत खराब होने की सूचना पर विधान पार्षद सतीश प्रसाद, अजा-अजजा आयोग के सदस्य नंदकिशोर चौधरी, डीएम लोकेश कुमार सिंह, एसपी विनय कुमार, सीएस डाॅ अनिल कुमार सिन्हा, एसीएमओ डाॅ अशोक कुमार चौधरी, सहायक एसीएमओ डाॅ अरुण कुमार सिन्हा, गन्ना उद्योग विभाग के अधिकारी सहित अन्य शुभचिंतक अस्पताल पहुंचे.
एमजेके अस्पताल में खुर्शीद आलम.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement