गौनाहा : थाना क्षेत्र के गौनाहा-नरकटियागंज मुख्य पथ पर परसा गांव के ब्रह्म स्थान के समीप सोमवार की शाम बाईक की ठोकर से महिला की मौत हो गयी. मृतक महिला परसा के चंदन यादव की पत्नी लिलावती देवी बतायी गयी है. घटना के बावत बताया जाता है कि लिलावती देवी सोमवार को आधार कार्ड बनवाने गयी थी.
आधार कार्ड बनवा कर अपने गांव परसा लौट रही थी. इसी बीच गौनाहा-नरकटियागंज मुख्य पथ परसा ब्रहृमस्थान के समीप विपरीत दिशा से तेज गति से आ रही बाइक ने ठोकर मार दी. जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. बाइक सवार भागने में सफल रहा. घायल महिला को इलाज के लिए परिजनों ने गौनाहा पीएचसी में भर्ती कराया. महिला की हालत नाजुक देखते हुए चिकित्सकों ने एमजेके अस्पताल बेतिया रेफर कर दिया. जख्मी लिलावती की मौत इलाज के दौरान एमजेके अस्पताल में हो गयी.