18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रों के अनुपात में शिक्षक कम हैं, करेंगे रिपोर्ट

प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने किया विद्यालय का निरीक्षण वाल्मीकिनगर : राजकीय बाल विद्या केंद्र मध्य विद्यालय का शुक्रवार को बीइओ सुभाष बैठा ने औचक निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि विद्यालय में छात्रों के अनुपात में शिक्षक कम नियुक्त है. कुल 9 शिक्षक पदस्थापित है. विद्यालय में बच्चों की उपस्थित, एमडीएम आदि की जांच की गयी. […]

प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने किया विद्यालय का निरीक्षण
वाल्मीकिनगर : राजकीय बाल विद्या केंद्र मध्य विद्यालय का शुक्रवार को बीइओ सुभाष बैठा ने औचक निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि विद्यालय में छात्रों के अनुपात में शिक्षक कम नियुक्त है. कुल 9 शिक्षक पदस्थापित है. विद्यालय में बच्चों की उपस्थित, एमडीएम आदि की जांच की गयी.
शुक्रवार काे मीनू के अनुसार एमडीएम में चावल, छोला व सलाद बना था. साफ – सफाई के दिशा – निर्देश का पालन विद्यालय में किया जा रहा है. विद्यालय के प्रधान शिक्षक के अवकाश में रहने के कारण पंजी उपलब्ध नहीं हो पायी है.
विद्यालय में शैक्षणिक प्रगति संतोषजनक है. बेंच – डेस्क के अभाव के कारण बच्चे जमीन पर बैठने को विवश है. इसकी रिपोर्ट वरीय अधिकारियों को की जायेगी. शिक्षकों की कमी के कारण गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रभावित हो रही है. इस अवसर पर प्रखंड साधनसेवी संतू यादव, शिक्षिका सुनीता कुमारी, सुरेश राय, उदय नारायण , नेसार अहमद, विणा कुमारी, रवि राम, शत्रुघ्न आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें