बेतिया : योगापट्टी के ओझा बरवा पंचायत स्थित सेहुड़वा आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 104 में पढ़ रहे बच्चों पर मंगलवार को झोंपड़ी गिर गयी. इसमें दबकर एक पांच वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी, जबकि आठ बच्चों सहित सहायिका गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. घटना की सूचना मिलने पर योगापट्टी थानाध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह मौके पर पहुंचे. बच्ची के शव को पोस्टर्माटम के बाद परिजनो को सौंप दिया. वहीं घायल सहायिका व बच्चों को इलाज के लिए योगापट्टीपी एचसी में भरती कराया गया है. उनकी हालत खतरे से बाहर है. घटना के बाद सेविका केंद्र छोड़कर फरार हो गयी.
Advertisement
आंगनबाड़ी केंद्र गिरा, बच्ची की मौत
बेतिया : योगापट्टी के ओझा बरवा पंचायत स्थित सेहुड़वा आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 104 में पढ़ रहे बच्चों पर मंगलवार को झोंपड़ी गिर गयी. इसमें दबकर एक पांच वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी, जबकि आठ बच्चों सहित सहायिका गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. घटना की सूचना मिलने पर योगापट्टी थानाध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह मौके […]
बताया जाता है कि मंगलवार को सेहुड़वा में आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 104 पर बच्चे एकत्र हुए थे. उनकी पढ़ाई एक झोंपड़ी में हो रही थी. करीब 10 बजे तेज हवा के साथ बारिश आयी और झोंपड़ी अचानक गिर गयी. सेविका सुधा देवी तो जान बचाकर निकल भागी, लेकिन सहायिका मराछो देवी धनेश राम की पुत्री सजनी कुमारी (चार), झोटिंल साह की पांच वर्षीय पुत्री प्रीति कुमारी, नेसार आलम के पांच वर्षीय
आंगनबाड़ी केंद्र गिरा
पुत्र मो आलम, विंदेश्वरी प्रसाद का चार वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार, सुरेंद्र प्रसाद की पांच वर्षीय पुत्री अंतिका कुमारी, उमेश राम के पांच वर्षीय पुत्र रौशन कुमार, गणेश राम के चार वर्षीय पुत्र इंद्रजीत राम, जितेंद्र राम की चार वर्षीय पुत्री प्रीती कुमारी, विंदेश्वरी प्रसाद का तीन वर्षीय पुत्र प्रितम कुमार समेत अन्य बच्चे दब गये. शोर होने पर जब ग्रामीणों ने मलबे को हटाया, तो सजनी की मौत हो चुकी थी. अन्य बच्चे कराह रहे थे. ग्रामीणों ने इसकी सूचना थाना को दी. थानाध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह अंचलाधिकारी शंभु नाथ राम, महिला पर्यवेक्षिका अर्पण कुमारी मौके पर पहुंचे. इस मामले में सीडीपीओ के सरकारी मोबाइल नंबर 9431005319 पर संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन मौबाइल स्वीच ऑफ मिला.
योगापट्टी के ओझा बरवा पंचायत में हुई घटना
सहायिका समेत आठ बच्चे जख्मी पीएचसी में चल रहा इलाज
सेविका फरार, सीडीपीओ का मोबाइल मिला बंद
घटनास्थल पर पहुंचे सीओ व थानाध्यक्ष ने की जांच
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement