उपभोक्ताओं को मिलेगी लाइन में खड़े होने से छुट्टी
Advertisement
पेपर लेस होगा बिलिंग सिस्टम
उपभोक्ताओं को मिलेगी लाइन में खड़े होने से छुट्टी बेतिया : अब विद्युत उपभोक्ताओ को बिजली बिल प्राप्त करने के लिए लम्बे कतार में खड़ा नही रहना पड़ेगा और ना तो उन्हें बिल का इंतजार करना होगा. अब मोबाइल में ही उनका मीटर रीडिंग हो जायेगा और इजी रिचार्ज की तरह वे अपने बिजली बिल […]
बेतिया : अब विद्युत उपभोक्ताओ को बिजली बिल प्राप्त करने के लिए लम्बे कतार में खड़ा नही रहना पड़ेगा और ना तो उन्हें बिल का इंतजार करना होगा. अब मोबाइल में ही उनका मीटर रीडिंग हो जायेगा और इजी रिचार्ज की तरह वे अपने बिजली बिल को जमा करा देंगे.
मंगलवार को स्थानीय उत्तर बिहार पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कार्यालय में आयोजित प्रशिक्षण को संबोधित करते हुए राजस्व पदाधिकारी चंदन कुमार ने उक्त बातों की जानकारी दी. उन्होंने जानकारी दी कि बिजली विभाग राजस्व संग्रह व मीटर रीडिंग कार्य को पेपर लेस करने जा रहा है. इसी कड़ी में बेतिया एवं नरकटियागंज विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल से जुड़े कनीय अभियंता, राजस्व संग्रहकर्ता को प्रशिक्षण दिया गया. मौके पर बेतिया विद्युत अवर प्रमंडल के सहायक अभियंता नीरज कुमार सिंह ने बताया कि विभाग शुरू करने जा रहा है.
इस सुविधा का लाभ ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं को मिलेगा. इसके लिए शहर व गांवो में कार्यरत फ्रेंचाइजी घर- घर जायेंगे . वे उपभोक्ताओं के मोबाइल में ही मीटर रीडिंग का काम पूरा कर देंगे और इजी रिचार्ज की तरह बिल के पैसे जमा कर देंगे. उपभोक्ताओं को रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर इस आशय की जानकारी मैसेज के जरिये मिल जायेंगी. उन्होंने बताया कि पहले उपभोक्ताओं को बिजली बिल मिलने का इंतजार करना पड़ता था. लेकिन अब इस नई सुविधा के तहत न बिल का इंतजार और न ही गलत मीटर रीडिंंग की समस्या. कार्यालय में बिजली जमा करने के लिए लम्बी कतार में लगने के झंझट से भी छुटकारा मिल जायेगी. उन्होंने बताया कि इस नई सुविधा के तहत उपभोक्ताओं को अपना मोबाइल को कोई एक नंबर रजिस्टर्ड कराना होगा. प्रशिक्षण में लेखा पदाधिकारी मृत्यंजय कुमार, नरकटियागंज एवं बेतिया अवर प्रमंडल से जुड़े कनीय अभियंता राजीव कुमार, सीताराम साह, रविन्द्र रजक समेत अन्य मौजूद थे. प्रशिक्षक के रुप में प्रसून व मनीष पहुंचे हुए थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement