22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उलटे ठेकेदार ने मांगे ” नौ लाख

दिक्कत . साल बीतते ही उखड़ी 2.35 करोड़ की सड़क की गिट्टी खुली पोल 2.35 करोड़ की लागत से एकीकृत योजना के तहत बनी थी शहर में सड़क, मई 2015 में ही हुआ था निर्माण पूरा बरसात का पानी नहीं झेल सकी सड़क, कलेक्ट्रेट के सामने ही उखड़ गई गिट्टियां,कई जगह बन गये गढ्ढे आला […]

दिक्कत . साल बीतते ही उखड़ी 2.35 करोड़ की सड़क की गिट्टी

खुली पोल
2.35 करोड़ की लागत से एकीकृत योजना के तहत बनी थी शहर में सड़क, मई 2015 में ही हुआ था निर्माण पूरा
बरसात का पानी नहीं झेल सकी सड़क, कलेक्ट्रेट के सामने ही उखड़ गई गिट्टियां,कई जगह बन गये गढ्ढे
आला अफसरों के दफ्तरों से होकर गुजरी सड़क की पोल साल बीतते ही खुल गई है़ तनिक बरसात क्या हुई 2.35 करोड़ की इस सड़क की गिट्टियां गुणवत्ता की खुद व खुद चुगली करती दिख रही है़ं और जगहों की बात तो दूर खुद डीएम कार्यालय के सामने सड़क में गडढ्े बन गये हैं. हैरत की बात यह है कि विभाग द्वारा अभी इसके मेंटेनेंस की बात शुरू हुई ही नहीं हुई, उलटे ठेकेदार ने विभाग से 9 लाख रुपये की मांग कर दी है़
बेतिया : शहर के हरिवाटिका से होकर तीन लालटेन चौक, संत तेरेसा होते हुए एनएच28 बी तक गई सड़क की मौजूदा हालात फिर से बिगड़ चुकी हैं.
डीएम की शहरी स्मूथ ड्राइविंग योजना पर यह सड़क अब हिचकोले खिलाने लगी है़ उखड़ी गिट्टियां दुर्घटनाओं के सबब बनने लगे हैं. ऐसा नहीं है कि यह हालात इस सड़क के बहुत पुराने हो जाने से हैं, बल्कि यह आईना दिखा रही है उस धांधली कि जो साल भर पहले इसके निर्माण में की गई थी. जिसपर इस बरसात ने पानी डाल सबके सामने ला दिया है. जानकारी के मुताबिक, एकीकृत कार्य योजना के तहत शहर में सड़क के लिए 21 जनवरी 2014 को स्वीकृति मिली थी़ टेंडर बृजेश कुमार को मिली. निर्माण 24 फरवरी 2014 से शुरू हुई़
एकरारनामे के मुताबिक, तीन माह बाद ही 23 मई 2014 को सड़क निर्माण पूर्ण कर देना था, लेकिन इसके निर्माण में देरी हुई और तय तिथि के एक साल बाद यह 23 मई 2015 को बनकर तैयार हुआ़ इसके बाद एक साल तक यह सड़क ठीक ठाक रहा, लेकिन बरसात होते ही इस सड़क की स्थिति बिगड़ गई़ जगह-जगह गिट्टियां उखड़ गई़ गढ‍ढे बन गये हैं.
मेंटेनेंस के निर्देश जारी होने से पहले ही ठेकेदार ने किया दावा
इस सड़क से गिट्टियां उखड़ जाने की चरचा शहर में आम होने लगी है़ यह सड़क शहर की लाइफलाइन है. लिहाजा शहरवासियों ने इसके मरम्मत की मांग शुरू कर दी है़ हालांकि विभाग की ओर से अभी तक इसके मरम्मत के लिए कोई निर्देश जारी नहीं हुआ है़ संभवत: इसकी सुगबुगाहट देख ठेकेदार इसकी मरम्मत के निर्देश जारी होने से पहले ही विभाग से उलटे 9.64 लाख रुपये के मांग कर दी है़
ठेकेदार बृजेश कुमार का तर्क है कि सड़क निर्माण में विलंब व डीएम की ओर से जांच के बाद उसके एकरारनामे की राशि में से 9.64 लाख रुपये के भुगतान पर रोक लगा दी थी़ जिसकी मांग उसने डीएम को दो सितंबर को आवेदन देकर की है़
गिट्टी उखड़ता देख मेंटेनेंस के बजाए ठेकेदार ने ठोंका दावा
इच चौक-चौराहों को जोड़ती है यह सड़क
हरिवाटिका चौक
बस स्टैंड गेट
समाहरणालय चौक
कलेक्ट्रेट, एसपी दफ्तर व सिविल कोर्ट
जनता सिनेमा चौक
तीन लालटेन चौक
संत तेरेसा स्कूल
द्वारदेवी चौक
आमना उर्दू स्कूल
छावनी
दो पार्ट में बनी थी यह सड़क
शहर की यह सड़क दो पार्ट में बनी थी़ हरिवाटिका से तीन लालटेन तक जिला परिषद व तीन लालटेन से आमना उर्दू होते हुए एनएच तक एकीकृत कार्य योजना के तहत बनी थी़ हालांकि यह निर्माण बृजेश कुमार की ओर से ही कराई गई थी़ निर्माण के दौरान ही इसके गुणवत्ता को लेकर तमाम सवाल उठे थे़
सड़क के टूटने व गिट्टियां उखड़ने को लेकर चरचा हुई़ जिलाधिकारी स्तर से पथ निर्माण विभाग के अभियंता को निर्देशित किया गया है़ इसकी मरम्मती कराई जायेगी़ यदि संवेदक की ओर से कोई दावा किया गया है तो इसकी समीक्षा होगी.
राजेश मीणा, उप विकास आयुक्त

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें