नरकटियागंज : प्रेमी से हुए अनबन के बाद एक युवती ने उसे फंसाने के लिए डीआइजी व एसपी समेत कई पुलिस अधिकारियों को मैसेज भेजकर 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी. रकम नहीं देने पर रेलवे स्टेशन व थाना उड़ाने तक की धमकी दे डाली़ इसका खुलासा तब हुआ, जब पुलिस ने रविवार को मोबाइल लोकेशन के आधार पर युवती को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया़ पूछताछ में युवती ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. आरोपित युवती चमुआ पंचायत के रमौली की रहनेवाली निशा कुमारी है़
Advertisement
डीआइजी-एसपी से रंगदारी मांगनेवाली युवती गिरफ्तार
नरकटियागंज : प्रेमी से हुए अनबन के बाद एक युवती ने उसे फंसाने के लिए डीआइजी व एसपी समेत कई पुलिस अधिकारियों को मैसेज भेजकर 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी. रकम नहीं देने पर रेलवे स्टेशन व थाना उड़ाने तक की धमकी दे डाली़ इसका खुलासा तब हुआ, जब पुलिस ने रविवार को […]
मामले का खुलासा करते हुए शिकारपुर थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि 18 अगस्त को डीआइजी गोपाल प्रसाद, बेतिया एसपी विनय कुमार, सदर डीएसपी संजय कुमार, नरकिटयागंज एसडीपीओ अमन कुमार, रामनगर एसडीपीओ मनीष कुमार, शिकारपुर थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह व रामनगर एवं बेतिया टाउन थाना के थानाध्यक्ष को मैसेज भेज कर उनसे 20 लाख की रंगदारी मांगी गयी थी़
मैसेज में यह भी लिखा था कि हमारी बात ध्यान से सुनो, 20 लाख रुपये नरकटियागंज चीनी मिल गेट के पास पहुंचा दीजिए. कोई चालाकी नहीं चलेगी. 20 तारीख तक पैसा पहुंच जाना चाहिए, नहीं तो पूरा थाना व रेलवे स्टेशन उड़ा देंगे. मैसेज मिलने के बाद पुलिस अलर्ट हो गयी़ मोबाइल नंबर
डीआइजी-एसपी से
को सर्विलांस पर लगा दिया गया़ इसके बाद लोकेशन पता चलने पर पुलिस ने रविवार को रमौली गांव में छापेमारी कर निशा कुमारी को गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपित युवती का रिजवान नाम के युवक से प्रेम संबंध था. बाद में दोनों के बीच अनबन हो गया़ इसी बात को लेकर वह रिजवान को फंसाना चाहती थी़
जीविका में कलेक्शन मैनेजर रह चुकी है निशा
पुलिस अधिकारियों से रंगदारी मांगने वाली निशा पढ़ी-लिखी है़ वह जीविका समूह में कलेक्शन मैनेजर के रूप में काम भी कर चुकी है़ पुलिस लोकेशन के आधार पर रविवार को जब उसे गिरफ्तार किया, तो उसे भी यकीन नहीं हुआ कि निशा जैसी युवती ऐसा कर सकती है़ पुलिस भी पहले सोच में पड़ गयी़ हालांकि, पुलिसिया पूछताछ में निशा टूट गयी और सिलसिलेवार सारी बातें बता दी.
प्रेमी को फंसाने के लिए मांगे थे 20 लाख रुपये
रमौली गांव में छापेमारी कर पुलिस ने युवती को किया गिरफ्तार
जीविका समूह में कलेक्शन मैनेजर रह चुकी है युवती
डीआइजी, एसपी व डीएसपी को मैसेज भेज मांगे थे 20 लाख
रुपये नहीं देने पर रेलवे स्टेशन उड़ाने की दी थी धमकी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement