पश्चिम चंपारण : मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक बेतिया में जहरीली शराब पीने से तीन लोगों की मौत का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि बेतिया के लौरिया के धांगड़ टोली में कुछ लोगों ने जहरीली शराब पी ली, उसकी वजह से उनकी मौत हो गयी. जानकारी के मुताबिक जहरीली शराब पीने वाले और भी सात लोगों की स्थिति नाजुक है. सभी बीमार लोगों को अस्पताल में भरती कराया गया है. मामला पुलिस के पास पहुंचने के बाद पुलिस इसे विषाक्त भोजन करने से हुई मौत बता रही है.
घटना की जांच स्थानीय प्रखंड विकास पदाधिकारी कर रहे हैं. बीडीओ ने तीनों लोगों की मौत कोअस्वाभाविक मौत करार दिया है. स्थानीय लोगों के मुताबिक पुलिस ने किसी भी शव का पोस्टमार्टम तक नहीं कराया और शव को परिजनों ने जला दिया. पुलिस मामले में पूरी तरह कुछ बोलने से बच रही है. परिजनों का कहना है कि सभी की मौत जहरीली शराब पीने से हुई है.