तिरहुत नहर में मंगलवार को लगायी थी छलांग, पिता के साथ बेतिया में रहकर कक्षा नौं की करता था पढ़ाई
थाने पहुंचे डूबे छात्र नवीन के पिता ने साइकिल व चप्पल के माध्यम से की पहचान, अभी तक नहीं मिला शव
रामनगर के पचरूखिया स्कूल में पढ़ाती हैं मां, पूरा परिवार वहीं रहता है
बेितया /नौतन : साइकिल से आकर तिरहुत नहर में छलांग लगा कर खुदकुशी करने वाले छात्र शिक्षिका का इकलौता था पुत्र नवीन था़ जो बेतिया में अपने पिता के साथ रहकर कक्षा नौ में पढ़ाई करता था़ गुरुवार को थाने पहुंचे छात्र नवीन के पिता केशव प्रसाद ने बेटे की साइकिल व उसके चप्पल को देख पहचान की और फूट-फूट कर रोने लगे़ बोले कि नवीन उनका इकलौटा बेटा था, कुछ दिनों से गुमसुम था़ घटना वाले दिन वह स्कूल नहीं गया़
आज मुझे यह दिन देखना पड़ रहा है़ केशव ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा नवीन(14) शहर के एक प्रतिष्ठित स्कूल में कक्षा नौ में पढ़ता था़ वह एक निजी कंपनी में बतौर अभिकर्ता काम करते है़ं पत्नी रामनगर के पचरूखिया के सरकारी विद्यालय में शिक्षिका है़ इकलौते बेटे की अच्छी पढ़ाई के लिए वह बेतिया शहर के आशा नगर कॉलोनी में किराये का मकान लेकर उसके साथ रहते थे़ जबकि उसकी मां व परिवार के अन्य सदस्य गांव पर ही रहते है़ं बकौल केशव उनका बेटा पढ़ने-लिखने में ठीक था, लेकिन घटना के कुछ दिनों पहले से गुमसुम सा रहने लगा था़ वह कारण भी पूछे थे, लेकिन उसने कुछ नहीं बताया़ नौ अगस्त मंगलवार को उनके बेटे नवीन ने स्कूल जाने से मना कर दिया़ इसपर उन्होंने बेटे को कमरे में ही बैठ कर पढ़ने की सलाह दी और काम पर निकल गये़ वापस लौटे तो उनका बेटा कमरे में नहीं था़ देर रात वह नहीं आया तो वह बेचैन हो उठे़ तलाश करनी शुरू कर दी़ इधर, समाचार पत्रों में छात्र के नहर में कूदने की खबर पढ़ी तो वह थाने आये़
शव की तलाश में जुटी पुलिस :
तिरहुत नहर में छलांग लगाने वाले नौंवी के छात्र नवीन का शव तीन दिन बाद भी नहीं मिल सका है़ पुलिस अभी तक शव की खोजबीन में जुटी है़ नहर के समीपवर्ती अन्य थानों की पुलिस को भी अलर्ट कर दिया गया है़ इसके अलावे पुलिस हर पल नजर बनाने का दावा कर रही है़ इधर, बेटे की पहचान होने के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है़
दिमाग में क्या था, जो उसने खत्म कर ली जिंदगी
महज 14 साल की नाजुक उम्र में अपनी जिंदगी खत्म कर लेने की बात पुलिस के गले नहीं उतर रही है़ पुलिस को शक है कि नाजुक दिमाग में जरूर कुछ बात थी, जिसे नवीन बरदाश्त नहीं कर सका़ फिलहाल पुलिस पहचान होने के बाद से मामले की तफ्तीश में जुट गई है़ आत्महत्या की कौन-कौन सी वजहें हो सकती है, पुलिस उसपर होमवर्क शुरू कर दी है़ पुलिस की प्रारंभिक जांच में इतना तो स्पष्ट हो गया है कि नवीन इकलौता पुत्र था, लिहाजा उसे किसी भी प्रकार की आर्थिक परेशानी नहीं रही होगी़
उम्र को देख प्रेम-प्रसंग की बात भी पुलिस की जांच में शामिल नहीं है़ पुलिस के शक की सुई पारिवारिक कलह या फिर परिवार से जुड़ी किसी बात पर टिक रही है़ जिसका खुलासा जांच के बाद ही हो सकेगा़
शव की खोजबीन की जा रही है़ पिता केशव के लिखित आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है़ आत्महत्या की वजह का पता लगाई जा रही है़ जल्द ही इसका परदाफाश कर लिया जायेगा़
कुंदन कुमार सिंह, थानाध्यक्ष नौतन