पांच अगस्त को बच्चों के विवाद को लेकर बैठी थी पंचायत
Advertisement
पंचायत के दौरान भिड़े दो गुट, पत्थरबाजी
पांच अगस्त को बच्चों के विवाद को लेकर बैठी थी पंचायत दोनों गुटों के युवकों के असंसदीय भाषा के प्रयोग से बढ़ा विवाद बेतिया : शहर के बसवरिया में बच्चों के खेल के विवाद को सुलझाने को लेकर बुधवार को बैठी पंचायत में एक बार फिर दोनों गुट आपस में भिड़ गये. दोनों तरफ से […]
दोनों गुटों के युवकों के असंसदीय भाषा के प्रयोग से बढ़ा विवाद
बेतिया : शहर के बसवरिया में बच्चों के खेल के विवाद को सुलझाने को लेकर बुधवार को बैठी पंचायत में एक बार फिर दोनों गुट आपस में भिड़ गये. दोनों तरफ से पत्थरबाजी हुई, जिससे दर्जनों लोगों को हल्की चोट लगी है. घटना की सूचना मिलने पर नगर थानाध्यक्ष विमलेंदु कुमार
पंचायत के दौरान
मौके पहुंचे. दोनों गुटों के बीच तनाव को देखते हुए एसपी विनय कुमार को सूचना दी. इसके बाद एसपी के निर्देश पर एएसपी अभियान राजेश कुमार, सदर एसडीपीओ संजय कुमार झा, मुफस्सिल थानाध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद घटनास्थल पर पहुंचे. आक्रोशित लोगों को समझा-बुझा कर शांत कराया.
बताया जाता है कि पांच अगस्त को हुई घटना के सुलह के लिए पीपल चौक के पास पीपल चौक व धुनिया पट्टी के दो गुट के लोग पंचायत के लिए बैठे थे. पंचायत में मामला सुलह कराने की बात चल ही रही थी, कि दोनों गुट के कुछ युवकों ने संसदीय भाषा का प्रयोग करना शुरू कर दिया. इसको लेकर दोनों गुट आमने-सामने हो गये. पहले तू-तू, मैं-मैं हुई. इसके बाद दोनों गुट के लोग आक्रोशित हो गये. दोनों तरफ से पत्थरबाजी होने लगी, जिससे दर्जनों लोग चोटिल हो गये. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पदाधिकारी व भारी संख्या में पुलिस जवान घटनास्थल पर पहुंचे. दोनों गुटों को समझा-बुझा कर शांत कराया. मौके पर पुलिस कैंप कर रही है.
शहर के बसवरिया की घटना, दर्जनों लोग घायल
घटना स्थल पर की गयी पत्थरबाजी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement